सक्ती [Shakti News] सक्ती, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ की बेटी अनुराधा अग्रवाल (Anuradha Grawal) कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट तक पहुंच गई हैं। जीत के लिए लोगों ने की दुआ!
क्या आपने ये पढ़ा »कमल गर्ग के पिता के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में नागरिक बन्धु हुए शामिल
अनुराधा अग्रवाल मालखरौदा के स्वर्गीय श्री हरिलाल अग्रवाल जी की पोती है। परिजन बताते हैं कि वे बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। अभी छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेवाएं दे रही हैं।
अनुराधा चलने में असमर्थ हैं, लेकिन कभी उन्होंने धैर्य नहीं खोया। वे लगातार लक्ष्य साधकर कार्य करती रही हैं। हाल ही में 19 अगस्त को अनुराधा की माता रुकमणी देवी का निधन हो गया है, लेकिन वे संबल बनाए रखते हुए कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए निकल गई।
क्या आपने ये पढ़ा »खरसिया : आलोक इंटरनेशनल स्कूल में अदाकारा अमीषा पटेल
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : नाबालिग के अपहरण एवं रेप के मामले में एसपी हुए गंभीर
- क्राइम न्यूज : डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
- रायगढ़ : आपरेशन मजनू टीम की शहर के उद्यानों और कालोनियों में कार्यवाई
- एवरेस्ट बेस कैंप पर रायगढ की पर्वतारोही कुमारी यासी जैन का परचम
- रायगढ क्राइम न्यूज : मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या
Discussion about this post