रायगढ़/ डूमरपाली : थाना चक्रधरनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूमरपाली और बनोरा के बीच कुर नदी पुल नीचे पानी में एक अज्ञात युवती उम्र करीब 20-25 वर्ष का सिर कटा शव देखे जाने की सूचना ग्राम डूमरपाली निवासी महेन्द्र सिदार पिता कुन्जल सिदार 39 वर्ष द्वारा आज शाम चक्रधरनगर को दिया गया, सूचना मिलते ही मौके पर वरष्ठि वैज्ञानिक अधिकारी आर.के. पैंकरा, सीएसपी वी.बी.नंद, थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, क्राईम ब्रांच प्रभारी उनि राकेश मिश्रा, सउनि इगेश्वर यादव तथा थाना चक्रधरनगर व क्राईम ब्रांव की टीम पहुंचे है।
क्या आपने ये पढ़ा »17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
शव को देखने से नदी के बहाव में बहकर आना तथा शव करीब 2 दिन पहले का प्रतीत होता है:अज्ञात मृतिका के कमर से नीचे काले रंग का लेगिस व ऊपर छोटा समीज पहने हुये है, अज्ञात मृतिका के संबंध में मौके पर उपस्थित गांव के लोगों से पूछताछ किया गया जो मृतिका को पहचानने से इंकार किये है।
क्या आपने ये पढ़ा »सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप
अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका की पहचान छिपाने के लिये सिर को काट कर नदी में फेंक दिया गया है:घटना के संबंध में मौके पर बिना नम्बरी मर्ग तथा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी के हेतु जिले में गुम 20-25 वर्ष के युवती/महिलाओं की जानकारी थाना/चौकी प्रभारियों से ली जा रही है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ़ : आपरेशन मजनू टीम की शहर के उद्यानों और कालोनियों में कार्यवाई
- रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
- उमेश पटेल वो ध्रुव तारा है जिसकी चमक हमें उम्मीदों के दीप जलाए रखने की आशा प्रदान करती है
- खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
Discussion about this post