खरसिया [Kharsia News] : ग्राम मौहापाली खरसिया में रहने वाली लकेश्वरी पति हरिदयाल सारथी उम्र 24 वर्ष का निधन आग लगने से दि. 11.09.16 को ईलाज दौरान के.जी.एच. अस्पताल में निधन होने पर थाना कोतवाली में बिना नम्बरी मर्ग कायम कर पंचायतनामा कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा किया जाकर अग्रिम जांच कार्यवाही के लिये मर्ग डायरी थाना खरसिया भेजा गया है, जहां आज दि. 21.10.16 को मर्ग क्र. 90/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
क्या आपने ये पढ़ा »गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
मृतिका के पति ने बताया कि ये लोग मूलत: ग्राम पेण्डूसूवा थाना चन्द्रपुर के रहने वाले है : करीब एक साल से ग्राम मौहापाली में रह रहे है, इनका विवाह हुये करीब 09 वर्ष हो गया है, इनका दो पुत्र क्रमश: 5 और 3 साल के हैं, इनके साथ मृतिका की दो बहने जो 14 साल तथा 8 साल की है वे भी रहती है, दि. 08.09.16 के शाम करीब 5 बजे चिमनी से लकेश्वरी के साडी में आग लग गया था जिसे कम्बल में बुझाया तथा ईलाज के लिये खरसिया ले गये थे, जहां से आहिता को रायगढ रिफर किया गया था, जहां दि. 11.09.16 को आहिता का निधन हो गया, मर्ग जांच पर मृतिका के मायके वालों से पूछताछ किया जा रहा है, जांच पर आये साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- 6 अप्रैल से लापता राधा आज तक नहीं आई घर, भाई पहुंचा एसपी और कलेक्टर तक
- रायगढ क्राइम न्यूज : पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी के सामान सहित युवक गिरफ्तार
- लैलूंगा : 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
- रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला
- रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त
Discussion about this post