कोसीर [Kosir News] : प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर क्षुब्ध युवती ने उठाया आत्म घाती कदम, मर्ग जांच पर प्रेमी युवक के उत्प्रेरण से घटना घटित होना पाया गया. ग्राम भाठागांव थाना कोसीर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती द्वारा दि. 05/10/16 के सुबह घर के बाथरूम में अपने दुपट्टा से बांस छपरी में फांसी लगाकर मौत होने की सूचना मृतिका के भाई द्वारा दि. 05.10.16 को थाना कोसीर में दिया है।
क्या आपने ये पढ़ा »गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
सूचना पर मर्ग क्र. 22/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचायतनामा कार्यवाही में लिया गया :जांच पर पाया गया कि मृतिका का ग्राम सराईपाली (बरमकेला) मनसा क्लीनिक में काम करने वाले संतोष मालाकार से प्रेम संबंध था, दि. 30.09.16 को संतोष मालाकार व युवती (मृतिका) रायगढ गये थे, युवती के परिजनों को पता चलने पर संतोष को युवती को घर लाने क लिये बोले तो वह युवती को रायगढ से ट्रेन में बिठाकर उसके नानी के घर भेज दिया, जहां से युवी को उसकी मां घर लेकर आयी थी तब से युवती गुमशुम रहती थी।
क्या आपने ये पढ़ा »11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
दि. 04.10.16 को युवती संतोष से मोबाईल पर बातचीत की तो संतोष शादी से इंकार कर दियाजिससे क्षुब्द होकर दि. 05.10.16 के सुबह करीब 5 बजे युवती बाथरूम अंदर जाकर फांसी लगाकर मौत हो गई, मर्ग जांच पर संतोष मालाकार के उत्प्रेरण से युवती द्वारा आत्महत्या करना पाये जाने से धारा 306 भादंवि के तहत आज दि. 21.10.16 को अप.क्र. 128/16 धारा 306 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ़ : प्रोविजन स्टोर में अवैध रूप से विक्रय हेतु संग्रहित फटाका जप्त
- धरमजयगढ : महिला ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताडित करने का आरोप
- रायगढ क्राइम न्यूज : पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी के सामान सहित युवक गिरफ्तार
- जयलाल राठिया की मौत से गरमाई राजनीति-उच्च स्तरीय जांच की उठी मांग
- क्राइम न्यूज रायगढ : 17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
Discussion about this post