लैलूंगा [Lailunga News] : थाना लैलूंगा के ग्राम ढोर्रोआमा में रहने वाली 11 साल की बालिका अपने परिजनों के साथ दि. 20.10.16 को थाना लैलूंगा आकर इनके पडोस में रहने वाले पुनीराम कोरवा पिता बुधुराम कोरवा उम्र 25 साल द्वारा दि. 10.10.16 की रात्रि करीब 07:00 बजे घर के बाहर से हाथ पकडकर खींचते कुछ दूर ले जाकर जबरन बलात संभोग करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
क्या आपने ये पढ़ा »लैलूंगा : सोयी बालिका से दुष्कर्म का प्रयास
पीडित बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने कथन में बतायी कि इस वर्ष कक्षा 5 वीं में पढ रही है, दि. 10.10.16 को दुर्गा देखने ग्राम केशला जाने के लिये रात्रि करीब 07:00 बजे घर से निकल रही थी कि पडोस में रहने वाला पुनीराम कोरबा बालिका का हाथ पकडकर खींचते इनके घर के पास भदरा में ले गया और बालिका के साथ जबरन बलात संभोग किया, रोते बालिका घर गई और अपनी मां, दीदी, भाभी को बतायी, इसके पिता बाहर गये हुये थे, पिता के घर लौटने पर पिता को बतायी जो गांव में पंचायत कराने के लिये लोगों को एकत्र कर रहे थे कि इस बीच पुनीराम गांव छोडकर भाग गया, जिससे पंचायत नहीं हो सका, जिसके बाद बालिका के माता पिता बालिका को थाना लाकर पुनीराम के विरूद्ध कार्यवाही करने के सबंध में रिपोर्ट दर्ज कराये है, रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरूद्ध अप.क्र. 323/16 धारा 366(क), 376 भादंवि 4,6 पास्को एक्टक पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- लैलूंगा : 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
- खरसिया : राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका जा रहा फ्लाईएश, दुर्घटना की संभावना
- रायगढ : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण मादक द्रव्यों की तस्करी एक चुनौती
- रायगढ़ जिला क्राइम न्यूज़ : सट्टा-पट्टी लिखते युवक गिरफ्तार, महिला से छेडखानी
- क्या खरसिया के भाजपाई ओपी को स्वीकार करेंगे – मटका स्पेशल
Discussion about this post