डभरा [Dabhara News] : जानकारी के अनुसार ग्राम ठनगन थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा की रहने वाली राजकुमारी साहू का विवाह 4 वर्ष पूर्व ग्राम दनौट थाना चक्रधरनगर निवासी कृष्णा साहू के साथ हुआ है। इनका एक ढाई साल का लडका है। इसका पति कृष्णा साहू पेटिंग (व्हाटर वॉश) का काम करता है। इसकी पत्नि राजकुमारी साहू विवाह पूर्व अपने मामा के घर ग्राम टुण्ड्री में रहकर पली बढी है।
क्या आपने ये पढ़ा »गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
शादी के बाद से कृष्णा साहू अपनी पत्नि को मायके से 2 लाख रूपये पीकअप वाहन खरीदने के लाने को बोलता था, मायके की स्थिति ठीक नहीं होने से राजकुमारी 2 लाख रूपये नहीं ला पा रही थी जिससे उसका पति कृष्णा पैसे लाने के लिये बार बार दबाव बनाता और झगडा मारपीट करता, प्रतिदिन की इस प्रताडना से दि. 16.10.16 के रात्रि करीब 9-10 बजे के बीच राजकुमार अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली, 90% जल चुकी राजकुमारी ने दि. 17.10.16 को के.जी.एच. रायगढ में दम तोडा।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला
मृतिका नवविवाहिता होने पर पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ से कराया गया तथा घटन के संबंध में थाना चक्रधरनगर में मर्ग क्र. 67/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, जांच दौरान मृतिका के मायके वालों का कथन लिया गया, जिसमें उन्होंने दहेज के लिये प्रताडित करने से राजकुमारी द्वारा आग लगाकर फौत होना बताये, मर्ग जांच पर धारा 304 बी भादंवि का अपराध मृतिका के पति कृष्णा साहू के विरूद्ध पाये जाने पर दि. 20.10.16 को धारा सदर के तहत अप.क्र. 348/16 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट
- स्व.नंदकुमार पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
- खरसिया : फिल्म बेईमान लव में शनिलियोन के साथ नजर आएंगे खरसिया के प्रतीक गर्ग
- लैलूंगा : 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
- सारँगढ़: अग्निदग्धा मामले में पति पर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने का आरोप
Discussion about this post