खरसिया [Kharsia News] : छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला रायगढ़ की तहसील खरसिया के ग्राम कुनकुनी में आदिवसियों की सैकड़ो एकड़ जमीन सुनुयोजित षड्यंत्र के तहत सफेदपोश रसूखदारों द्वारा हड़प ली गई| मिडिया में मामला सामने आने पर रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जाँच समिति बनाई गई जिसने गुनहगारों को बचाने लीपापोती कर जाँच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप दिया |
हिन्द एनर्जी व सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर संदेह के दायरे में? जन चेतना ने की सीबीआई जाँच की मांग|
जाँच रिपोर्ट में बताया गया कि संतोष गौतम भागीदार सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने व फर्म के नाम पर आदिवासीयों की लगभग ३० हेक्टेयर जमीन क्रय की| सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म का कोई दस्तावेज जमीनों की रजिस्ट्री के समय नहीं लगाया गया| तहसीलदार कोटा जिला बिलासपुर के अनुसार संतोष गौतम की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है और न ही उसके नाम से कोई अचल सम्पति है| संतोष गौतम ने २०१० से २०१४ के दरम्यान लगभग दो करोड़ बीस लाख रूपये की जमीन खरीदी की | लेकिन २०१० से २०१२ की आमदनी नहीं बताई गई | तो फिर यह रकम सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर ने लगाई हो सकती है | लेकिन फर्म की २०११-१२ से २०१५-१६ की आयकर विवरणी में इसका कोई उल्लेख नहीं है | २०११-१२ की आयकर विवरणी में मात्र तीस लाख पचास हजार की पूंजी जरुर बताई गई है लेकिन बाद के वर्षो में न तो यह पूंजी है और न कभी आयकर पटाया गया|
क्या आपने ये पढ़ा »चीनी पटाखों पर रोक : मजाक में ले रहे व्यापारी, अधिकारी बन रहे जोक
सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर फ़र्म १ जून २०१० में बनाई गई: इसके पार्टनर थे संतोष गौतम और गैलेक्सी पावमेंट प्रा.लिमिटेड | दोनों ५०-५० परसेंट के भागीदार| लेकिन फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाया गया ३०.१०.२०११ को | रजिस्ट्रेशन के समय संतोष गौतम और गैलेक्सी पावमेंट प्रा.लिमिटेड की तरफ से डायरेक्टर नितीन अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये| गैलेक्सी पावमेंट ने वर्ष २०१४ में करीब सत्तर लाख का लोन सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर को देना बताया गया है लेकिन मालूम नही क्यों ये लोन फर्म की आयकर विवरणी में दिखाई नहीं देता| गैलेक्सी पावमेंट के सबसे ज्यादा दो लाख पचास हजार शेयर हिन्द एनर्जी एंड कोल बेनिफिकेसन के पास तो बाकी के एक एक लाख शेयर नितिन अग्रवाल और अरुण सोनी के पास थे| कहा जा सकता है कि गैलेक्सी पावमेंट और सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर का कंट्रोल हिन्द एनर्जी के पास ही था| पूरे घोटाले में हिन्द एनर्जी का हाथ था या नहीं ये तो उच्चस्तरीय जाँच में ही खुलासा हो सकता है|
क्या आपने ये पढ़ा »खरसिया : 19 वर्ष के विरूद्ध घर घुसकर दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट दर्ज
संतोष गौतम और सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जो जमीन खरीदी गई उसमे से कुछ जमीन रेल लाइन के लिये भूअर्जन में चली गई | ताजुब की बात है कि सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर की जमीन का भुगतान भी संतोष गौतम को कर दिया गया| यही नहीं जो दो एकड़ जमीन संतोष गौतम ने २०१० में २,४९,००० में खरीदी थी वही जमीन ६,४२,००० में मनीष बन्सैया के पार्टनर संतराम को बेच दी|
क्या आपने ये पढ़ा »Kharsia : Free JIO SIM Kharsia Me Uplabdh
यह भी बताया गया कि भूअर्जन के पहले ही रेल लाइन का काम शुरू हो चूका था : घसियाराम राठिया, गिरधारी प्रसाद, बिरहस बाई, अनुज राम , चमरा, रामलाल, रोहित, मयाराम, अमर सिंह, ड्रायवर सिंह, पोखराज इत्यादी सभी ने अपने बयान में बताया है कि वो संतोष गौतम को नहीं जानते और रजिस्ट्री के वक्त वह मौजूद नहीं था| उनको जो भी पैसा मिला है वो किन्ही दलालों ने दिया है|
अनुजराम आ. मयाराम का कहना है कि ६.२५ एकड़ जमीन का सौदा अशोक अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल खरसिया के साथ हुआ था| बैंक ऑफ़ बड़ोदा रायगढ़ के ६० लाख से ऊपर के चेक दिये गये जिन पर किसी लुकेश्वर के हस्ताक्षर थे लेकिन सभी चेक बाउंस हो गये|विदित हो कि इसी बैंक से फर्म मनीष बन्सैनिया की और से अशोक अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षर किये लगभग आठ करोड़ के चेक द्वारा शासन को भुगतान किया गया था|
क्या आपने ये पढ़ा »क्राइम न्यूज : डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
०७.०८.२०१५ को सचिव छ.ग.शासन को प्रेषित अपने पत्र में कलेक्टर ने लिखा है कि वेदांता कोल वाशरी को भू-अर्जन के माध्यम से ७३.५१ एकड़ जमीन दी गई है एवं इस कोल वाशरी को लाभ पहुँचाने की नियत से आदिवासियों की जमीन मनीष बनसैया, सप्तऋषि इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि द्वारा बिना आदिवासी जाति प्रमाण पत्र, छलपूर्वक एवं बेनामी अंतरण क्रय किया गया है| पटवारी से लेकर एसडीएम स्तर तक के अधिकारियों कर्मचारियों को दोषी पाया गया|
सवाल है कि जब प्रशासन मानता है कि आदिवासियों की जमीन धोखाधड़ी-छलपूर्वक बेनामी अंतरण द्वारा खरीदी गई है तोसंबंधितो के विरुद्ध शेड्यूलकास्ट एंड शेड्यूलट्राइब्स ( प्रेवेंसन ऑफ़ एट्रोसिटीज ) एक्ट, बेनामी ट्रांस्जेक्सन एक्ट व प्रेवेंसन ऑफ़ करप्सन एक्ट इत्यादि के तहत कार्यवाही होनी चाहिये थी|
क्या आपने ये पढ़ा »नदी में अज्ञात युवती का सिर कट्टा शव मिला
भू-अर्जन निरस्त कर आदिवसियों को उनकी जमीन वापस दी जानी चाहिये : कुनकुनी का ये घोटाला तो मात्र एक उदहारण है| पूरे रायगढ़ जिले में खासकर ओद्योगिक ब्लाकों खरसिया, रायगढ़, घरघोड़ा और तमनार में ऐसे मामले भरे पड़े हैं जिनके पीछे जिंदल, शारडा, मोनेट, टीआरएन जैसे बड़े औद्योगिक घरानों का हाथ है| मामले में जब तार प्रदेश के रसूखदार मंत्री के परिवार से जुड़े हो तो जरुरी है कि पूरे मामले की जाँच सीबीआई को सौंप दी जाये|
रमेश अग्रवाल – ग्रीन नोबल प्राइज विजेता
जन चेतना, रायगढ़ (छ.ग.)
मो. ९३०१०११०२२
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप
- खरसिया : 19 वर्ष के विरूद्ध घर घुसकर दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट दर्ज
- रायगढ : दीवाली पर्व पर बाजारों व बैंकों में लेने-देन के समय निम्न सावधानी बरतने की अपील
- धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
- खरसिया : 23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
Discussion about this post