खरसिया [Kharsia News] : थाना खरसिया के राजीवनगर जैमुरा में रहने वाली 17 वर्ष बालिका दि. 09.10.16 को अपने परिजनों के साथ थाना खरसिया आकर गांव के गोलू उर्फ महेश साहू पिता भुवन साहू उम्र 19 वर्ष के विरूद्ध घर घुसकर बलात् दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट दर्ज।
क्या आपने ये पढ़ा »खरसिया : सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप
पीडित बालिका ने बताया कि दि. 09.10.16 को सुबह इसके माता पिता मवेशी चराने गये हुये थे, छोटा भाई भी गांव में घूम रहा था बालिका घर के किचन में खाना बना रही थी कि करीब 12:00 बजे गांव का गोलू साहू घर में आवाज देते हुये कीचन में आ गया और माचिस मांगा, जब गोलू को जानकारी हुई कि घर में कोई नहीं है तब बालिका से अश्लील हरकतें करने लगा, बालिका द्वारा विरोध करने पर मारने पीटने की धमकी देते हुये बालिका के साथ दुष्कर्म कर रहा था कि इस बीच बालिका के छोटे भाई और चाचा के घर आने की आहट तथा उनकी आवाज सुनकर गोलू साहू घर से भाग गया, घटना की जानकारी बालिका ने अपने चाचा और भाई को बताया तब इसके चाचा ने बालिका के माता-पिता को घटना की जानकारी दिये और गांव में पंचायती कराये, पंचायत में गोलू साहू का पिता गोलू को पंचायत में बुलाकर सामाजिक स्तर पर मामला निपटाने की बात बोला किन्तु गोलू साहू पंचायत में नहीं आकर भग गया तब बालिका ने अपने परिजनों के साथ सलाह मशविरा कर रात्रि गोलू उर्फ महेश साहू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिस पर अप.क्र. 438/16 धारा 450,376,506 IPC 4,6 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- बरमकेला : छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधकों द्वारा स्वीकृत राशि से अधिक KCC लोन निकालकर रूपये को आपस में किया बंदरबाट
- खरसिया : कैरियर काऊंसिलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित
- धर्मजयगढ़ : रैरूमा चौकी का मामला हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
- तमनार-रायगढ मार्ग पर लूट, पुलिस की मुश्तैदी से दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
- रायगढ़ : फिर पकड़ में आये ३ मजनू
Discussion about this post