रायगढ़[RAIGARH]: रायगढ़में चलाये जा रहे आपरेशन मजनू टीम द्वारा पिछले सप्ताह से ताबड़ तोड़ कार्रवाई का असर देखने को मिलने लगा है। टीम द्वारा आज भी कार्रवाई लगातार जारी रखते हुए सुबह 6 बजे टीवी टावर रोड पर स्थित रोज गार्डन, कमला नेहरू पार्क चक्रधर नगर, प्रेम नगर उद्यान पंजरीप्लांट व नगर पालिक निगम की पुष्प वाटिका बाल उद्यान में पहुंच कर जायजा लिया। शहर में स्थित उद्यानों में सुबह की स्थिति सामान्य और खैरियत नजर आयी। इसी तरह ढिमरापुर रोड स्थित कार्मेल स्कूल, गल्र्स कालेज, लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती स्कूल, छोटे अतरमुड़ा स्थित गुरू द्रोण विद्या कुटीर और बड़े अतरमुड़ा स्थित इंडियन स्कूल, धनुहारडेरा स्थित गार्जियन एण्ड गाईड स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व डिग्री कालेज में टीम पहुंचकर बच्चों को उनकी सुरक्षा और कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया साथ ही स्कूल एवं कालेजों में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यह समझाइश दी गयी कि उनको निर्भीक होकर कहीं भी आने जाने का अधिकार है। वह किसी भी विपरीत स्थिति में पुलिस और कानून की मदद ले सकती हैं। वहीं पॉलीटेक्टिक आडिटोरियम में मेडिकोलिगल वर्कशॉप में भी टीम ने भाग लिया।
क्या आपने ये पढ़ा »मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
चेहरे पर स्कार्फ बांधने वालों को समझाइश:रेलवे स्टेशन, नटवर स्कूल, सतीगुड़ी चौक, रामनिवास टॉकीज, गोपी टॉकीज, छातामुड़ा बायपास स्थित आर के माल एवं मल्टिप्लेक्स सिनेमा घरों व उसके आसपास के क्षेत्रों मे टीम द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया गया। सभी जगह सामान्य स्थिति नजर आयी। वहीं इन क्षेत्रों के आसपास चेहरे पर स्कार्फ बांधकर घूमने वालों को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा गया।
क्या आपने ये पढ़ा »मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या
फिर पकड़ में आये ३ मजनू:आपरेशन मजनू टीम ने दोपहर के बाद कमला नेहरू पार्क के सामने से 3 युवकों सदानंद दास महंत पिता हेम सागर महंत उम्र २२ वर्ष, साकिन गांधीनगर, मालिक राम महंत पिता बाल मुकुन्द महंत उम्र ३१ वर्ष साकिन छोटे अतरमुड़ा, भुवन दास महंत पिता गौतम दास महंत उम्र २० वर्ष साकिन गांधी नगर को संदिग्ध अवस्था में पाते हुए थाना चक्रधर नगर लाया गया और परिजनों को बुलाकर चेतावनी उपरांत छोड़ा गया। आपरेशन मजनू की इस पूरी कार्रवाई में कोतरारोड थाना प्रभारी कौशिल्या साहू, जूटमिल थाने में पदस्थ पीएसआई किरण राजपूत, आरक्षक आराधना, अंजना, प्रमिला, चमेली सहित पूरी टीम शामिल थी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- हमर छत्तीसगढ़ी भाखा प्रेम के बंधना के शूटिंग विदेश म होवत हवे
- रायगढ : दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश
- जयलाल राठिया की मौत पर परिजनों ने जताया आशंका, हड्डियों के फोरेंसिक जांच की मांग
- लैलूंगा : 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
- धरमजयगढ़ : विकलांग हुआ राशन से वंचित, मूलभूत सुविधाओं से दूर हुआ आम आदमी
Discussion about this post