खरसिया(04/10/16) : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज खरसिया (Kharsia) विकास खण्ड के लखीराम आडिटोरियम में किशोरी बालिकाओं के लिए आयोजित कैरियर काउंसिलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। बालिकाओं से बातचीत के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती पांडे ने कहा कि कैरियर काऊंसिलिंग के तहत यह जरूरी है कि आप अपनी परिस्थितियों, जरूरतों के अनुरूप अपने कैरियर का चुनाव करें और संक्षिप्त में अपना आत्म विश्लेषण करें। उन्होंने कहा कि अपने कैरियर का चुनाव करते समय अपनी ताकत एवं गुणों से अवगत रहें वहीं अपनी कमजोरी को भी ध्यान में रखें। यह भी विचार करें कि जिस कैरियर का चुनाव आप करना चाहते है उसमें सफलता के अवसर है या नहीं, वहीं कैरियर के क्षेत्र में आने वाले खतरों से भी परिचित रहें। बातचीत के दौरान बालिकाओं ने सक्रियतापूर्वक उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। श्रीमती पांडे ने कहा कि आप जीवन में जो भी कैरियर अपनायें देश के विकास में योगदान देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभायें
क्या आपने ये पढ़ा »अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों की चोरी
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती पांडे ने कहा कि विकसित अधोसंरचना के बावजूद अगर कोई राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में पीछे रह जाता है तो अंतर्राष्ट्रीय पैमाने में विकसित राष्ट्र नहीं माना जा सकता। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, लिंगानुपात जैसे पैमानों पर खरा उतरना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी बेटियों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने बालिकाओं से यह भी कहा कि महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी रखें एवं सजग रहे।
नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल गर्ग ने कहा कि रायगढ़ जिले का लिंगानुपात कम है जो चिंताजनक है, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का यह अभियान देश भर में जनआंदोलन के रूप में चलाया है। श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रमोद भट्ट ने कहा कि बालिकाएं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए सहित जिस भी कैरियर में आगे बढऩा चाहती है जितनी जल्दी लक्ष्य तय करेंगी उतना ही कैरियर में फायदा होगा। अपनी रूचि के अनुरूप कैरियर का चयन करें। कैरियर का चुनाव करते समय एकाग्रता, धैर्य, शारीरिक क्षमता, याददाश्त, भाषा का ज्ञान आदि बातों का महत्व होता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कैरियर के साथ घर की दोहरी जिम्मेदारी भी संभालना होता है। बच्चों को बड़ा करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महिलाओं पर होती है। भारत शासन की बहुत सी योजनाएं कामकाजी महिलाओं को बढ़ावा देती है। हमारे देश में महिलाओं के हित में अनेक कानून बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब हम बेटियों को सम्मान देंगे तभी ऊंचाईयों पर पहुंच पायेंगे।
ओपी जिंदल के प्राचार्य श्री आर.के.त्रिवेदी ने कहा कि कैरियर का चुनाव करते समय लक्ष्य ऐसा होना चाहिए, जिससे देश हित एवं समाज कल्याण होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आत्मावलोकन के आधार पर कैरियर का चुनाव करें। अपने सपनों को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए कठिन परिश्रम करें। इसके साथ ही समय का भी समुचित प्रबंधन करें!
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ पुलिस अधिक्षक महोदय श्री बी एन मीणा के व्यवहार से प्रभावित नशामुक्ति अभियान खरसियां की महिलाओं ने कहा कि “एसपी हो तो ऐसा”
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि रायगढ़ जिले में बालिका लिंगानुपात कम है जो चिंताजनक है। बालिकाएं समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। बेटियां होंगी तो कल होगा तभी हम अच्छे और सुदृढ़ समाज की कल्पना कर सकते है। बालिकाओं में निहित प्रतिभा निखारने की जरूरत है।
महिला एवं बाल विकास भी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मां दुर्गा के 9 रूपों के अनुरूप कार्यक्रम कराये जा रहे है। मां चंद्रघंटा जो शांति धैर्य की देवी है उनकी विशेषताओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में खरसिया विकास खण्ड में बालिका लिंगानुपात सबसे कम है। इस दिशा में जन सहभागिता से जुड़कर बालिका लिंगानुपात को बढ़ाने की आवश्यकता है।
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया (Kharsia) चपले की रिश्वतखोर महिला पटवारी साधना मिश्रा को 5 वर्ष का सश्रम कारावास
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती शीला तिवारी, एसडीएम श्री दुर्गेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने किया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
- खरसिया : अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, महिलाओं ने खोला मोर्चा
- रायगढ: बेटियों के जीवन रक्षा के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने निकाली सायकल रैली
- रायगढ : ट्रक चालक अशोक यादव का PM रिपोर्ट प्राप्त, रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि
- सरिया : प्राचार्य द्वारा 12 वीं की छात्रा को बोर्ड परीक्षा के टॉपटेन सूची में लाने का आश्वासन देकर छेडखानी
Discussion about this post