धरमजयगढ [Dharamjaigarh News] :धरमजयगढ कॉलोनी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती द्वारा अपने पति, सास, ससुर के विरूद्ध दहेज की मांग कर मारपीट कर घर से भागा दिये जाने की लिखित शिकायत थाना धरमजयगढ में दि. 16.10.16 को दिया गया है, जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 230/16 धारा 498ए,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
क्या आपने ये पढ़ा »डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
पीडित युवती ने बताया कि करीब 9 माह पूर्व सुशांत दत्ता अपने पुत्र सौरभ दत्ता (21 वर्ष ) के लिये इसके घर रिस्ता भेजे थे, तब युवती के पिता पूर्व से अधिवक्ता सुशांत दत्ता को जानते पहचानते थे तथा रिस्तेे से इंकार कर किये थे। इसके कुछ दिनों बाद सौरभ दत्ता युवती को चाय पीने के लिये घर बुलाया और चाय में कुछ नशीली दवा डालकर इससे अनैतिक कृत्य किया, जिसकी जानकारी उस समय सौरभ दत्ता के माता पिता को थी।
क्या आपने ये पढ़ा »धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
सौरभ दत्ता समाज में बदनाम करने की बात कहकर दबावपूर्वक दि. 09.09.16 को सिसरिंगा मंदिर धरमजयगढ में विवाह किया और अपने घर में लाकर रखा, जहां इसके सास और ससुर इसे शादी कर लाते तो 10 लाख रूपये दहेज मिलता कहकर प्रताडित करते और कुछ दिन पहले सौरभ दत्ता और इसे जाओ किराये में रहो कहकर घर से निकाल दिये, इसका पति सौरभ दत्ता खाने पीने तथा अपनी हर जरूरत अपने घर चला जाता है किन्तु पीडिता को उसके ससुराल वाले घर घुसने से मना कर मायके से 5 लाख रूपये लाने की बात कहते हैं।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ : कोतवाली पुलिस ने जप्त किये करीब 8 लाख रूपये के फटाके
- खरसिया : सामाजिक कार्यकर्ता आरती वैष्णव मानवाधिकार एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन संगठन के प्रदेश महासचिव नियुक्त
- कापू : बलातसंग प्रकरण के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
- रायगढ जिला समाचार – 17/10/2016
- खरसिया : 23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
Discussion about this post