
रायगढ [Raigarh News] : काठमांडू एवरेस्ट बेस कैंप हमारे रायगढ शहर की पर्वतारोही बेटी कुमारी यासी जैन एवरेस्ट बेस कैंप पर पहुंच गई है उनके द्वारा नव वर्ष की शुरुआत एवरेस्ट बेस कैंप पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का परचम लहरा कर किया गया.
क्या आपने ये पढ़ा » प्राचार्य द्वारा 12 वीं की छात्रा को बोर्ड परीक्षा के टॉपटेन सूची में लाने का आश्वासन देकर छेडखानी
कुमारी यासी जैन के पिता अखिलेश जैन ने बताया कि 23 दिसंबर से काठमांडू से नाम से शहर पहुंचकर यासी ने अपनी पैदल ट्रैकिंग यात्रा शुरू की और 31 दिसंबर को बेस कैंप पहुंची वहां पर नववर्ष की शुरुआत उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का परचम लहरा कर किया उक्त बैनर को कलेक्टर मैडम श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा यासी को भेंट किया गया था जिस पर लिखा है कि बेटी लक्ष्मी का वरदान है धरती पर बैठी है अभी याशी की बेस कैंप से वापसी शुरू हो चुकी है और 8 जनवरी को रायगढ़ वापस आ जाएगी।
Source : Facebook
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : आज से 5 वर्ष पहले वो क्रूर दिन जब हमने अपनों को खोया
- रायगढ क्राइम न्यूज : पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी के सामान सहित युवक गिरफ्तार
- उमेश पटेल वो ध्रुव तारा है जिसकी चमक हमें उम्मीदों के दीप जलाए रखने की आशा प्रदान करती है
- रायगढ : दीवाली पर्व पर बाजारों व बैंकों में लेने-देन के समय निम्न सावधानी बरतने की अपील
- रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार
Discussion about this post