सरिया [Saria News] : स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्रा 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपटेन की सूची में लाने का आश्वासन देकर छेडखानी, परिजनों की शिकायत पर प्राचार्य के विरूद्ध छेडछाड एवं पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही
क्या आपने ये पढ़ा »23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
थाना सरिया अन्तर्गत स्थानीय स्कूल के प्राचार्य द्वारा कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा को प्रेक्टिकल परीक्षा में पूरे अंक दिलवाने तथा परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की बात कहकर छात्रा से छेडखानी किये जाने की लिखित शिकायत छात्रा के पिता द्वारा थाना सरिया में दिया गया है।
क्या आपने ये पढ़ा »17 वर्षीय बालिका को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण
जानकारी के अनुसार पीडित बालिका (उम्र 17 वर्ष) स्कूल की छात्रा है, स्कूल के प्राचार्य ने दिनांक 26.10.16 को बुरी नियत से बालिका का हाथ बांह पकडकर बारहवी बोर्ड परीक्षा में टॉपटेन में स्थान दिलाने के लिये प्रेक्टिकल परीक्षा में 25 के 25 अंक दिलवाने तथा परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की बात कहकर बालिका से अश्लील वार्तालाप करने लगा बालिका ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी गई जिस पर परिजनों ने स्कूल संचालको से प्राचार्य की शिकायत की गई जिस पर प्रबंधन द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देने पर उस समय रिपोर्ट नहीं कराई गयी थी परन्तु स्कूल प्रबंधन द्वारा प्राचार्य के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से दिनांक 09.11.16 को बालिका के पिता ने प्राचार्य के विरूद्ध शिकायत पत्र थाना सरिया में दी गयी, शिकायत पत्र से प्राचार्य के विरूद्ध अपराध क्र. 151/16 धारा 354 भादंवि एवं 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ़: बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण आयोजित
- रायगढ क्राइम न्यूज : मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या
- खरसिया : सूर्यदेव की पूजा का महापर्व छठ नहाये-खाये के साथ होगा प्रारंभ
- कापू : भतीजे ने बडे पिताजी के सिर पर वार कर संघातिक प्रहार किया
- रायगढ़ : 17 वर्षीय बालिका को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण
Discussion about this post