सारंगढ [Sarangarh News] : थाना सारंगढ अन्तर्गत ग्राम नवरंगपुर में रहने वाली नवविवाहिता श्रीमति सुनिता सिदार पति जय सिदार उम्र 22 वर्ष द्वारा दिनांक 03.10.16 को स्वयं पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्म हत्या का प्रयास की थी, आग से जली नव विवाहिता को परिजन सी.एच.सी. सारंगढ लाये, थाना सारंगढ को अस्पताल से तहरिर प्राप्त होने पर आहिता का कार्यपालिक दंडाधिकारी से कथन कराया गया, सी.एच.सी. सारंगढ में आहिता की स्थिति को गंभीर होता देख सारंगढ अस्पताल से रायगढ जिला अस्पताल रिफर किया गया था जहां दि. 04.10.16 के रात्रि करीब 02:00 बजे श्रीमति सुनिता सिदार का निधन हो गया।
क्या आपने ये पढ़ा »बलातसंग प्रकरण के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में थाना कोतवाली द्वारा बिना नम्बरी मर्ग कायम कर कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ से मर्ग पंचनामा कार्यवाही कराया जाकर अग्रिम जांच कार्यवाही के लिये दि. 06.10.16 को मर्ग डायरी थाना सारंगढ भेजा गया, जहां मर्ग क्र. 85/16 दर्ज कर जांच में लिया गया, मृतिका का ईलाज दौरान लिये गये मरणासन्न कथन में बतायी थी कि इसका विवाह पांच माह पूर्व जय सिदार से हुआ था, शादी बाद से जय सिदार हमेशा शराब पीकर मारपीट करता वो छोटी छोटी बातों को लेकर घर से भाग देने की धमकी देता जिससे तंग आकर नवविवाहिता आत्महत्या करने के उद्देश्य से स्वयं पर आग लगाकर जली है, मर्ग जांच पर पति द्वारा नवविवाहिता को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना पाये जाने से दि. 09.10.16 को अप.क्र. 409/16 धारा 306 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : आलोक इंटरनेशनल स्कूल में अदाकारा अमीषा पटेल
- खरसिया : गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट
- खरसिया : कैरियर काऊंसिलिंग एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित
- रायगढ : दीवाली पर्व पर बाजारों व बैंकों में लेने-देन के समय निम्न सावधानी बरतने की अपील
- रायगढ: नवरात्रि पर्व के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान समापन समारोह
Discussion about this post