Monday, May 19, 2025
  • About Kharsia
  • Kharsia News
  • C.G. News
  • Contact Us
  • Privacy Policy
KHARSIA.IN
  • Home
  • खरसिया समाचार
  • अन्य समाचार
  • ब्लॉग
  • खरसिया का इतिहास
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
  • Home
  • खरसिया समाचार
  • अन्य समाचार
  • ब्लॉग
  • खरसिया का इतिहास
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
KHARSIA.IN
No Result
View All Result

रायगढ जिला समाचार – 17/10/2016

in Raigarh News
0

newsजिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 19 को

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 19 अक्टूबर बुधवार को अपरान्ह 3 बजे से सृजन सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सर्वसंबंधितों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

क्या आपने ये पढ़ा »धरमजयगढ : महिला ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताडित करने का आरोप

नेशनल लोक अदालत 12 नवंबर को

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ उच्चतम न्यायालय स्तर तक सभी प्रकार के मामलों का निराकरण हेतु 12 नवंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के न्यायाधीश/ सचिव ने आम जनता को नेशनल लोक अदालत का लाभ प्राप्त करने कहा है।

RelatedPosts

No Content Available
Load More

क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ : आपरेशन मजनू टीम की शहर के उद्यानों और कालोनियों में कार्यवाई

विद्युतीकरण कार्य के लिए राशि स्वीकृत

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ कलेक्टर एवं जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के अध्यक्ष रायगढ़ श्रीमती अलरमेलमंगई डी द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास नियम अंतर्गत जिला रायगढ़ स्थित कन्या छात्रावास एवं आवासीय कोचिंग सेंटर में विद्युतीकरण कार्य हेतु 4 लाख 48 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने विद्युतीकरण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग वि./या./संभाग बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता को सौंपी है तथा इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ : दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश

दिव्यांगजन केन्द्रीय छात्रवृत्ति ऑनलाईन 31 अक्टूबर तक

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ समाज कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक टॉप क्लास एजुकेशन के अध्ययनरत दिव्यांगजन से केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। पात्र अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि के भीतर अपना आवेदन पत्र ऑनलाईन के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। ताकि उन्हें केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके। ऑनलाईन आवेदन URL-http://scholarships.gov.in है जिस पर पात्र नि:शक्त छात्र-छात्राएं आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। समाज कल्याण के उप संचालक ने जिले के संबंधित संस्था / शाला/ महाविद्यालय के प्राचार्य को अवगत कराते हुए कहा है कि वे अपने अधीनस्थ अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को इस योजना से लाभान्वित कराएं।

क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ : कोतवाली पुलिस ने जप्त किये करीब 8 लाख रूपये के फटाके

नि:शुल्क जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी के मार्गदर्शन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जी.पी.तिवारी के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय परिसर में गत दिवस एक दिवसीय नि:शुल्क जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद के 706, होम्योपैथी पद्धति के 118, योगा एवं नेचूरोपैथी के 50 रोगी कुल 874 मरीजों का उपचार कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई है।

आयुष मेले का शुभारंभ नगर पालिक निगम के सभापति श्री सलीम नियारिया के मुख्य आतिथ्य तथा पंकज कंकरवाल की अध्यक्षता में हुआ। सभापति श्री नियारिया ने आयुर्वेद का निरापद चिकित्सा बताते हुए आयुष पद्धति के विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जी.पी.तिवारी ने शरद ऋतु परिचर्या आयुर्वेद नक्षत्र एवं संबंधित औषधीय वृक्षों की जानकारी दी। उन्होंने औषधीय पादपों के रोपण एवं संरक्षण को आयुर्वेद के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी बताते हुए लोगों को पर्यावरण मित्र बनने हेतु प्रेरित किया। आयुष विभाग रायगढ़ की विशेष पहल पर मेले में अर्श (पाइल्स), भंगदर (फिस्टूला) के रोगियों का विशेष जांच किया गया जिसमें 20 मरीजों का क्षारसूत्र चिकित्सा पद्धति से उपचार कर 15 मरीजों को आगामी दिवसों में क्षारसूत्र चिकित्सा हेतु चिकित्सा किया गया। मेला मेें पंचकर्म के कुल 70 रोगियों को स्नेहन स्वेदन किया गया। उल्लेखनीय है कि क्षारसूत्र पद्धति गुदा रोगों हेतु आयुर्वेद की विशिष्ट चिकित्सा विधा है, जिसके अंतर्गत अर्श भंगर का समूल उपचार किया जाता है। मेले में योग एवं एवं नेचूरोपैथी चिकित्साविधा का भी व्यवस्था कर लोगों को योग एवं नेचूरोपैथी की भी सलाह दी गई। मेले में पंचकर्म एवं औषधीय पौधों का प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दी गई जिसमें 500 लोगों ने प्रदर्शनी को देखा। आयुर्वेद प्रचार साहित्य स्वस्थ बच्चे-खुशहाल बच्चे, ग्रीष्म ऋतु परिचर्या, बाल्य रोग और आयुर्वेद, योग एवं स्वास्थ्य, हमर गोठ हमर सुझाव, मुनगा आहार ही नहीं औषधि भी है, वात पित्त कफ परीक्षण प्रश्नावली आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्यापैथी चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी गई तथा 69 मरीजों की पैथोलॉजी जांच की गई।

मौसमी बीमारियों से बचाव एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा (गुडूच्यादि क्वाथ) का नि:शुल्क वितरण किया गया जिसका सेवन सभी मरीजों एवं आगन्तुकों ने किया। स्थानीय औषधियों की जानकारी एवं उपयोग को बढ़ावा देने हेतु आयुर्वेदिक औषधीय पौधे जैसे अश्वगंधा, शतावरी, गुडूची (गिलोय), वासा (अडूसा), अर्जुन (कवहा), भूम्यामलकी (भूमि ऑवला), पूर्ननवा सप्तपर्णी आदि की प्रदर्शनी लगाई गई एवं इनके गुण उपयोग संबंधी जानकारी दी गई।

क्या आपने ये पढ़ा »लैलूंगा : युवती से इशारे करना पडा महंगा

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय का दौरा

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 19 अक्टूबर को प्रात: 8.30 बगिया से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 10 बजे लैलूंगा आयेंगे एवं लैलूंगा के संत गहिरा गुरू रामेश्वर कालेज के छात्र संघ सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री साय दोपहर 12.15 बजे लैलूंगा से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे रायगढ़ आयेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय 19 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे रायगढ़ सृजन सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे रायगढ़ से बगिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्या आपने ये पढ़ा »रेल्वे कॉरिडोर निर्माण में छले गये ग्रामीण किसान

विभिन्न पदों के लिए आवेदन अब 2 नवंबर तक आमंत्रित

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ राजस्व विभाग के अंतर्गत (जिला प्रशासन हेतु) सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक एवं भृत्य (चतुर्थ श्रेणी)के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अब आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित की गई है। पूर्व में यह आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित थी। जिसे बढ़ाते हुए अब 2 नवंबर किया गया है। विस्तृत नियम एवं शर्ते यथावत रहेगी।

छत्तीसगढ़ के स्थानीय एवं मूल निवासी रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन 2 नवंबर संध्या 5.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ में जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in एवं www.cg.nic.in/raigarh में तथा कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी एवं प्रलोभन में न फंसे। उक्त भर्तियों में पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरती जाएगी।

क्या आपने ये पढ़ा »फिल्म बेईमान लव में शनिलियोन के साथ नजर आएंगे खरसिया के प्रतीक गर्ग

कृत्रिम अंग के लिए पंजीयन 21 अक्टूबर तक

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ रायगढ़ जिले में अस्थिबाधित दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग (नकली हाथ, पैर) के लिए उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा परीक्षण एवं माप शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। दिव्यांगजन जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र जिला पंचायत के सामने छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में 21 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस में 10.30 से 5.30 बजे तक पंजीयन करा सकते है। संबंधित अपना विकलांगता प्रदर्शित फोटो एवं 40 प्रतिशत का नि:शक्तता प्रमाण-पत्र की फोटोकापी के साथ नि:शक्तता प्रमाण-पत्र की फोटोकापी के साथ उपस्थित हो सकते है। समाज कल्याण के उप संचालक ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जिला चिकित्सालय संजय मैदान रामभांठा में प्रत्येक सोमवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बनाया जाएगा।

क्या आपने ये पढ़ा »कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला, सीबीआई जाँच की मांग!!

ग्राम पंचायतों मेंं ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र की स्थापना के लिए आवेदन 21 अक्टूबर तक आमंत्रित

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2016/ जिले के रिक्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र की स्थापना किया जाना है, उक्त सेवा केन्द्रों में ग्राम पंचायत में ग्रामीण स्तरीय उद्यमी (ङ्करुश्व)की चयन की जाएगी। इनके माध्यम से ई-पंचायत, ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना एवं सामान्य सेवा केन्द्र 2.0 परियोजना संबंधित विभिन्न सेवाओं की प्रदायगी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में सूची अनुसार रिक्त ग्राम पंचायत के लिए 21 अक्टूबर तक कलेक्टोरेट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक विभाग में अपना आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है।

आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

  • बरमकेला : छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधकों द्वारा स्‍वीकृत राशि से अधिक KCC लोन निकालकर रूपये को आपस में किया बंदरबाट
  • धरमजयगढ : महिला ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताडित करने का आरोप
  • खरसिया : कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला, सीबीआई जाँच की मांग!!
  • खरसिया : 23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
  • लैलूंगा : युवती से इशारे करना पडा महंगा

 

Tags: top news
Previous Post

धरमजयगढ : महिला ने लगाया ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताडित करने का आरोप

Next Post

रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार

Next Post
रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार

रायपुर : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीखे नेतृत्व का गुण, उमेश की युवा टीम तैयार

Gudakhu

रायपुर : गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका

रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला

रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला

Discussion about this post

Follow Us

Join Us

KHARSIA.IN

Avinash Patel

Website Developer

यह वेबसाइट सिर्फ आप के लिए बनाया गया है जहाँ पर आप खरसिया या आपके आसपास होने वाले घटनाओ को फ्री में यहाँ डाल सकते हैं. आप अपना आर्टिकल हमें kharsia.in@gmail पे भेज सकते हैं.

  • About Kharsia
  • Kharsia News
  • C.G. News
  • Contact Us
  • Privacy Policy

© 2018 Kharsia.in - Kharsia News

No Result
View All Result
  • Home
  • खरसिया समाचार
  • अन्य समाचार
  • ब्लॉग
  • खरसिया का इतिहास
  • संपर्क करें

© 2018 Kharsia.in - Kharsia News

Login to your account below

Forgotten Password?

Fill the forms bellow to register

All fields are required. Log In

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In
Go to mobile version