रायगढ़ :कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी के मार्गदर्शन में जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा के स्वरूप के आधार पर नौ दिनों तक महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के 7 वें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। यह माता भक्तों की तारण हारिणी माता है। इसी तारतम्य में आज रायगढ़ स्टेडियम में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।
क्या आपने ये पढ़ा » रायगढ़ : नदी में अज्ञात युवती का सिर कट्टा शव मिला
आज प्रतियोगिता के दौर में बेटियों को पढ़ाई के लिए घर से बाहर कोचिंग क्लासेस, स्कूल, कालेज एवं अन्य काम से घर से अकेले निकलना पड़ता है और माता-पिता की चिंता बेटियों के लिए हमेशा बनी रहती है। उनकी चिंता से मुक्ति के लिए बेटियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना चाहिए
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां दुर्गा के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया:इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस लाईन उर्दना के रक्षित निरीक्षक श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज बालिकाओं को पढ़ाई के साथ ही मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त होने की जरूरत है। बेटियां अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़े, यही कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता के दौर में बेटियों को पढ़ाई के लिए घर से बाहर कोचिंग क्लासेस, स्कूल, कालेज एवं अन्य काम से घर से अकेले निकलना पड़ता है और माता-पिता की चिंता बेटियों के लिए हमेशा बनी रहती है। उनकी चिंता से मुक्ति के लिए बेटियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना चाहिए, ताकि घर से बाहर निकलने पर वे अपने ऊपर आने वाली मुश्किलों का सामना विपरित परिस्थितियों में भी कर सके।
क्या आपने ये पढ़ा »17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
पूर्व महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शीला तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है। आज की बेटियां आत्मरक्षा की गुर सीखकर खुद की रक्षा कर सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन के सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए बेटियों को साहस, दृढ़ निश्चय और आत्म विश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर.ठाकुर ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले में बालिकाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज जिले में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं डीएफओ के पदों के साथ विभिन्न उच्च पदों पर महिलाएं आसीन है। इनसे प्रेरणा लेते हुए बालिकाएं आगे बढ़े।
क्या आपने ये पढ़ा »सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप
महिला बाल विकास विभाग की डीपीओ श्रीमती अनिता अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ताइक्वाडो बेल्क बेल्ट कु. अंजलि यादव, कु. भाविका पाण्डेय, कु. नताशा तथा ताइक्वाडो के राज्य रैफरी कु. तनूजा राठिया ने बालिकाओं एवं महिलाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, जिला महिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती चैतारी राय विश्वास एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- उमेश पटेल वो ध्रुव तारा है जिसकी चमक हमें उम्मीदों के दीप जलाए रखने की आशा प्रदान करती है
- भाजपा प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता को सांत्वना देने पहुंचे केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल
- रायगढ : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण मादक द्रव्यों की तस्करी एक चुनौती
- खरसिया : मौहापाली आग लगने से महिला की उपचार के दौरान मौत
- सरिया : प्राचार्य द्वारा 12 वीं की छात्रा को बोर्ड परीक्षा के टॉपटेन सूची में लाने का आश्वासन देकर छेडखानी
Discussion about this post