रायगढ़जिला क्राइम न्यूज़ : सट्टा-पट्टी लिखते युवक गिरफ्तार, सट्टे में लगी रकम 4130 रूपये युवक से जप्त
थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो के निर्देशन पर दि. 07.10.16 को अम्बेडकर आवास चक्रधरनगर में रेड कार्यवाही कर सट्टा पट्टी लिखते सत्येन्द्र देवागंन पिता स्क. रामधन देवांगन उम्र 22 साल को पकडा गया, युवक के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में सट्टा एक्ट के अलावा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।
क्या आपने ये पढ़ा »नदी में अज्ञात युवती का सिर कट्टा शव मिला
महिला से छेडखानी
ग्राम धोबनीपाली थाना सरिया निवासी 24 वर्षीय महिला गांव के जयराम पटेल पिता राम वल्लभ पटेल के विरूद्ध छेडखानी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीडिता ने बताया कि ग्राम धोबनीपाली में पति, बच्चों के साथ रहती है, दि. 03.10.16 के रात्रि करीब 20:00 बजे इसका पति घर के बाहर दरवाजे के पास खडा था, महिला बाडी तरफ बर्तन साफ कर रही थी, तभी बाडी की ओर से मोहल्ले का जयराम पटेल आया और महिला से अश्लील बातें करने लगा, महिला द्वारा डांट फटकार करने पर बुरी नियत से हाथ को पकडकर खींचने लगा, महिला के शोर मचाने पर उसका पति बाडी की ओर आया तो जयराम पटेल भाग गया, घटना की बात महिला अपने पति व परिवार के लोगों को बतायी और दि. 07.10.16 को थाना सरिया में जयराम पटेल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अप.क्र. 140/16 धारा 354(क) भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
गृहभेदन
थाना कोसीर अन्तर्गत ग्राम पाठ निवासी श्रीमति उषा चौहान पति जोहनलाल चौहान उम्र 34 वर्ष आज दि. 08.10.16 को थाना कोसीर में अपने मकान दि. 07.10.16 के रात्रि घर से एक कट्टा तिवरा, बैग में रखा 2000 रूपये और घर के राशनकार्ड अन्य जरूरी कागजात चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्टकर्ता श्रीमति उषा ने बताया कि इसके पति राज मिस्त्री का काम करते है कुछ दिन पहले सराईपाली काम करने गये है, वापस नहीं आये है, घर में अपनी लडकी के साथ रह रही है, दि. 07.10.16 के रात्रि करीब 09:00 बजे घर का ताला लगाकर बस्ती में दुर्गा देखने गई थी, बरसात होने से गांव में जेठ के घर रूकी थी वापस करीब 11:00 बजे आयी तो घर में लगा ताला टुटा हुआ था, कोई अज्ञात चोर घर में रखा एक कट्टा (30 कि.ग्रा.) तिवरा, बैग में रखा 2000 रूपये और पासबुक, राशनकार्ड, आधारकार्ड को चोरी कर ले गया है, रिपोर्टकर्ता ने बताया कि तिवरा का छिलका इसके घर से शिव सतनामी के घर कर गिरा हुआ है, जिससे इसे शंका है कि शिव सतनामी ने ही चोरी किया है, रिपोर्ट पर संदेही के विरूद्ध अप.क्र. 122/16 धारा 457,380 भादंवि संदेही शिव सतनामी के विरूद्ध दर्ज किया गया है।
क्या आपने ये पढ़ा »मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
सडक दुर्घटना
(1) थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत कृष्ण वाटिका में रहने वाले सुरेन्द्र राठौर पिता जवाहर लाल उम्र 26 वर्ष दि. 06.10.16 के रात्रि 21:00 बजे अपने स्वीफट कार से अपने बंगुरियावाले घर जा रहा था कि सम्बलपुरी रेशम केन्द्र के पास रास्तेे में पीछे से आ रही ट्रेलर वाहन कार को ओव्हार टेक करते हुये ठोंकर मारकर भाग गया, दुर्घटना में स्वीेफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्तओ हो गया है तथा सुरेन्द्र राठौर के सीना, पीठ एवं पैर में चोट आया है, आहत सुरेन्द्र राठौर की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 333/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
(2) ग्राम बारादवन थाना बरमकेला निवासी माधव प्रसाद पटेल पिता राधेश्याम पटेल उम्र 29 वर्ष दि. 15.08.16 को JSPL गेट नम्बर 1 के पास रायगढ जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे थे कि उसी समय एक व्यिक्ति मोटर सायकल तेज गति से चलाते आया और इसे ठोंकर मारकर भाग गया, आहत माधव प्रसाद पटेल जिंदल अस्पताल में भर्ती था, घटना की सूचना अस्पताल तहरिर थाना सारंगढ की दी गई थी, थाना सारंगढ द्वारा आहत से पूछताछ करने पर घटना कोतरारोड क्षेत्रान्तर्गत होना बताये जाने पर डायरी थाना कोतरारोड भेजा गया, जहां दि. 07.10.16 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 249/16 धारा 279,337 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
(3) ऑटो चालक सुरेश कुमार कुर्रे पिता बिहारी कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी झारापारा गोरखा दि. 07.10.16 के शाम अपने ऑटो क्र. CG12Y-0336 में अपने दोस्त मुकेश के साथ बाबाधाम कोसमनारा दर्शन करने गये थ और वापस आते समय बाईपास पर पेट्रोल पम्प के पास ट्रक क्र. CG14D-1711 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते ऑटो के सामने हिस्से को ठोंक दिया, घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आया है किन्तुी ऑटो का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, ऑटो चालक सुरेश कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में ट्रक चालक के विरूद्ध अप.क्र. 608/16 धारा 279 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
क्या आपने ये पढ़ा »फिर पकड़ में आये ३ मजनू
दुपहिया चोरी
(1) दि. 07.10.16 के दोपहर कृष्णा कम्पलेक्स के पास खडी डिस्कव्हर मोटर सायकल क्र. RJ 27 ST-6582 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, वाहन स्वामी मनीष कुमार पिता काम सेवक 31 साल निवासी विवेकानंद कोलानी बिलासपुर हॉल बैकुंठपुर रायगढ ने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोट फायनेंस कम्पनी में काम करते है, दि. 07.10.16 के दोपहर करीब 14:00 बजे मोटर सायकल को कृष्णा कम्प्लेक्स में खडी कर अपने दोस्त के साथ उसकी पूंजीपथरा गये थे वापस करीब 17:00 बजे आने पर देखे जहां मोटर सायकल खडी किये थे नहीं थी आसपास तलाश करने पर नहीं मिली, जिसके बाद थाना कोतवाली में मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराये है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 609/16 धारा 379 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
(2) ग्राम लेन्ध्रा छोटे थाना कोसीर निवासी सालिकराम साहू पिता दुखूलाल 39 वर्ष दि. 06.10.16 को खुन्टी नाला पुलिया नहाने अपने पैशन प्रो मोटर सायकल क्र. CG13VC-4352 नहाने गये थे मोटर सायकल को मंदिर के पास खडी कर नहाने गये थे वापस आने पर मोटर सायकल नहीं खडी थी, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था, रिपोर्टकर्ता सालिक राम के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोसीर में आज दि. 08.10.16 को अप.क्र. 123/16 धारा 379 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
विविध
थाना सारंगढ के ग्राम मौहापाली में रहने वाली सारिका जायसवाल पति मनीशंकर जायसवाल उम्र 32 वर्ष द्वारा दि. 14.09.16 को उसके जेठ सोनचरण जायसवाल निवासी मौहापाली द्वारा पति के अनुपस्थिति में बटवारे की बात को लेकर गाली गलौच धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, रिपोर्ट जांच में लिया गया, जांच पश्चात महिला के जेठ के विरूद्ध दि. 07.10.16 को अप.क्र. 408/16 धारा 294,506 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
आकस्मिक मृत्यु
सूचनाकर्ता अर्जुन एक्कां पिता धनीराम एक्का उम्र 47 वर्ष निवासी कंचीरा थाना कापू दि. 07.10.16 को थाना में अपने भतिजे मृतक अनिल एक्का पिता जयमय एक्का उम्र 23 वर्ष निवासी कंचीरा थाना कापू के मिरगी बिमारी दौरा आने पर गिरकर फौत होने की सूचना दिया गया है ।
सूचनाकर्ता ने बताया कि मृतक अनिल एक्का को पिछले 5 साल से मिरगी की बिमारी है, दि. 06.10.16 के शाम करीब 04:00 बजे खेत की ओर अनिल घास काटने गया था, शाम तक वापस नहीं आने पर घरवाले खोजने गये थे तो अनिल चेनिंगदरहा नाला के पास मृत पडा मिला चेहारा पानी में था, परिजनों ने आशंका जताया है कि मिरगी दौरा आने पर पानी में गिरने से डूबकर फौत हुआ है, सूचना पर मर्ग क्रमांक 47/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, जांच पर पंचायतनामा कार्यवाही पी.एम. कराया गया है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है, पी.एम. रिपोर्ट प्राप्ति बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।\
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- एवरेस्ट बेस कैंप पर रायगढ की पर्वतारोही कुमारी यासी जैन का परचम
- खरसिया : नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का ग्राम बकेली में हुआ भव्य स्वागत
- रायगढ : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण मादक द्रव्यों की तस्करी एक चुनौती
- खरसिया : सामाजिक कार्यकर्ता आरती वैष्णव मानवाधिकार एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन संगठन के प्रदेश महासचिव नियुक्त
- रायगढ़ : शहर के तीन स्थानों पर विशाल रावण के पुतलों का दहन
Discussion about this post