रायपुर [Raipur News] : सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो “सुपर डान्सर” में हमारे छत्तीसगढ़, रायपुर के एक रिक्सा चालक का बेटा लक्ष्मण शो के अगले पड़ाव “सुपर 8” तक पहुँच चूका है। देश भर के लोगों को लक्ष्मण का डांस भरपूर पसंद आ रहा है और अपने हुनर का लोहा मनवाया है।
शो के फॉर्मेट के अनुसार आगे वहीँ डांसर आगे जा पायेगा जिसे लोगों का समर्थन मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा वोट आएंगे।
आप के चहिते डांसर को वोट करने के लिए किसी प्रकार का SMS कर के पैसे खर्च नहीं करने है बल्कि SONY TV के ऑफिसियल वेबसाइट पे जा कर वोट कर सकते हैं या एपडाउनलोड कर के वोट कर सकते हैं।
अगर आप छत्तीसगढ़ से है तो हम जरूर चाहेंगे कि आप छत्तीसगढ़ के ही डांसर लक्ष्मण या अनन्या का समर्थन करे और उन्हें वोट दें। हलाकि पिछले सप्ताह ही रायपुर की अनन्या शो से बहार हो गई और अब सिर्फ लक्ष्मण ही बचे हैं। इससे की पहले बहुत देर हो जाये प्लीज लक्ष्मण को वोट करें।
रायपुर के लक्ष्मण का सपोर्ट करने के लिए रायपुर में रिक्शावालों ने रैली निकाल कर लक्ष्मण को वोट करने की अपील की जिसे आप इस वीडियो पर देख सकते हैं।
आप ऑनलाइन लक्ष्मण को वोट करने के बाद नीचे कमेंट में भी आप की प्रतिक्रिया देकर लोगों से अपील करें ताकि और लोग भी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएं और लक्ष्मण विजयी हो। धन्यवाद।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
Discussion about this post