लैलूंगा [Lailunga News] : थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम मेढरमार में रहने वाले मान साय सिदार पिता भोगीराम सिदार 45 वर्ष का शव दि. 20.10.16 को मेढरमार मुडा डभरी में मिलने की सूचना गांव के अश्वनी सिदार पिता नोहरसाय सिदार 30 साल द्वारा थाना लैलूंगा में दिया गया।
क्या आपने ये पढ़ा »लैलूंगा : 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
मृतक के लडके ने बताया कि इसके पिता मान साय बस्ती के बाहर मुडा डबरी के पास मूली सब्जीर लगाये है, दि. 20.10.16 के सुबह इसके पिता मानसाय मूली उखाडने गये थे, काफी देर तक घर नहीं आने पर मुडा डबरी गया तो देखा कि इसके पिता डभरी अंदर ढाई फीट गहरे पानी में मृत अवस्था में थे, जिसे बाहर निकालकर गांव में सूचना दिया, तब देखे कि इसके पिता मृतक मानसाय के दोनों आंखों से खून निकला हुआ है तथा पीठ की चमडी घसीटने से उखडा है, सूचनाकर्ता के सूचना पर मर्ग क्र. 73/16 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया जाकर पंचायतनामा कार्यवाही पश्चा त शव को पी.एम. के लिये भेजा गया है, पी.एम. रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ क्राइम न्यूज : मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
- लैलूंगा : 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
- रायगढ : दीवाली पर्व पर बाजारों व बैंकों में लेने-देन के समय निम्न सावधानी बरतने की अपील
- खरसिया : 23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
Discussion about this post