खरसिया [Kharsia News] : आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा शराब बंदी को लेकर प्रदर्शन किया गया इक्के दुक्के स्थानों को छोड़ दे तो अनेक स्थानों पर लोगों का समर्थन कांग्रेस को नही मिला आखिर क्यों….?
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
यह सवाल मै एक पत्रकार की हैसियत से पूछ रहा हूँ कि जब नोट बन्दी खत्म तब कांग्रेस को जनता की पीड़ा याद आई जनवेदना,जब धान खरीदी बन्द तो किसानों की पीड़ा अब जब सरकार ने ठेका पद्धति छोड़ स्वयं शराब बेचने का फैसला किया है तो कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ हो रही है आखिर क्यों ….? क्या 13 वर्ष के शासन काल में जब हर गली मोहल्ले ,पंचायत,पान ठेला ,गल्ला दुकान, गुमटी,होटल,ढाबा में अवैध शराब बिक रहा था रोज घटना दुर्घटना से लोगों की मौत हुई लाखों परिवार तबाह हुए तब भला कांग्रेस के नेताओ को क्यू शराब के नुकसान की याद नही आई । आज जब सरकार आंशिक शराब बंदी की तरफ बढ़ रही है तो पेट में दर्द आखिर क्यों ??
पुरे प्रदेश में हजारों स्थानों पर आम जनता ने शराब बंदी को लेकर आन्दोलन चलाया कोई नेता साथ देने आगे नही आया। आज खरसिया विधायक एवं युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा खरसिया हनुमान चौक में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन रखा गया मुश्किल से मुट्ठी भर लोग जुटे।
आपको बताना चाहूंगा खरसिया के आसपास ग्राम तेलिकोट, मदनपुर, चोढा, देहजरी, अंजोरिपाली, गिधा, गुरदा, बरभौना, खड़गांव, घघरा, भैनापारा, गिधा और न जाने किन किन स्थानों पर अवैध शराब कच्चा महुआ से बनता है जिसको जल्दी बनाने के चक्कर में जहरीला रासायन उसमे मिलाया जाता है। उस जहरीली शराब को पीकर हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, हजारो महिलाएं विधवा हो चुकी है तो हजारों बच्चे अनाथ हो गए है आज या तो मजदूरी कर रहे है या पाकेटमारी लेकिन धन्य है शक्रिय विधायक महोदय अनेको बार शिकायत के बावजूद आज तक कभी भी किसी अधिकारी को इस दिशा में कोई पत्रव्यवहार नही किया गया है। न ही कभी विधानसभा में आवाज बुलंद किया है।
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया : राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका जा रहा फ्लाईएश, दुर्घटना की संभावना
आज तेलिकोट, अंजोरीपाली में उन्ही के पार्टी का सरपंच है जहां लगभग हर गली मोहल्ले में शराब बनता एवं बिकता है। यदि कभी उनके द्वारा जनता का समर्थन किया गया होता तो आज धरना में संख्या 50 -100 नही बल्कि हजारो की होती। अतः कृपया जनहित के मुद्दों पर तुरन्त कार्यवाही करें क्योंकि ये पब्लिक है सब जानती है।
खरसिया में गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला, सीबीआई जाँच की मांग!!
- खरसिया ब्रेकिंग : आदिवासी विद्यालय के बच्चों को गवांर, भिखारी की औलाद कह के प्रताड़ित
- जयलाल राठिया की मौत पर परिजनों ने जताया आशंका, हड्डियों के फोरेंसिक जांच की मांग
- खरसियां / रायगढ़ : पुलिस अधिक्षक हो तो श्री बी एन मीणा साहब जैसा
- रायगढ़ : बारूद के ढेर में रायगढ जिला
Discussion about this post