खरसिया दुर्गापूजा 2016 की झलकियां (Kharsia Navratri 2016)

खरसिया नवरात्रि (Kharsia Navratri)

यु तो खरसिया शहर छोटे बड़े हज़ारों चीजों के लिए अपने छेत्र में फेमस है पर जब भी कभी खरसिया शहर की चर्चा हो और यहाँ की नवरात्रि में होने वाले दुर्गा पूजा का बखान ना हो ऐसा संभव नहीं है। सालों-साल काम के सिलसिले में चाहे आप कहीं भी हो पर हर खरसिया वासी की चाह यही होती है कि वो नवरात्रि को खरसिया जैसे तैसे पहुँच ही जाये। छोटे से शहर खरसिया में 50 से भी अधिक दुर्गा की अदभुत प्रतिमाये विराजमान होती हैं और पूरे नव दिन खरसिया वासी माँ दुर्गा की भक्ति में लीन हो जाते हैं। खरसिया के सभी समितियों का यही प्रयास रहता है कि उनके पंडाल को अच्छे से अच्छे सजा कर ज्यादा से ज्यादा भक्तो को आकर्षित किया जाये। हम यहाँ कुछ पंडालों में बैठे माँ दुर्गा की फोटो आप के साथ शेयर करने जा रहे है। अगर आप के कोई मित्र इस वर्ष खरसिया नहीं पहुँच पाएं हो तो उनके साथ ये फोटो शेयर कर के उन्हें भी मातारानी के दर्शन कराएं।

अगर यहाँ पर आप के भी पंडाल की प्रतिमा डलवाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें और फोटो भेजें।

फोटो शेयर करते समय मैंने सोचा क्यों ना एक गेम भी खेला जाय

अगर इस वर्ष आप ने जगह-जगह घूम कर माँ देवी के दर्शन किये है तो बताइए ये जो कुछ माँ दुर्गा के फोटोज़ हैं वो किस पंडाल से है। आप अपना उत्तर नीचे कमेंट सेक्शन में दें। देखते हैं आप कितने सही जवाब दे पाते हैं। हम इसका उत्तर कुछ दिनों बाद शेयर करेंगे तो अगर आप ने अभी तक इन प्रतिमाओं का दर्शन नहीं किया है तो तुरंत घर से बहार जाएँ और माता का आशीर्वाद लेते हुए सभी पंडालों में माँ का दर्शन पावें और बताएं यहाँ दिए फोटोज़ कौन से पंडाल से हैं।

माँ दुर्गा की पहली फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की ⁠⁠⁠दूसरी फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की ⁠⁠⁠तीसरी फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की ⁠⁠⁠चौथी फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की पाचवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की छठवी फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की सातवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की आठवी फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की पहली फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की नॉवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की दसवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की ग्यारवी फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की बारवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की तेरहवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की चौदहवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की पार्द्रहवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की सोलहवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की सत्रहवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

अगला फोटो देखने के लिए अगले पेज पे जायें

माँ दुर्गा की अठारहवीं फोटो : बताये ये कौन से पंडाल से है?

उत्तर जानने के लिए अगले पेज पे जाये।

ये प्रतिमाएं कोन कोन से पंडाल से है का उत्तर जल्द ही शेयर करेंगे। थोड़ी प्रतीक्षा करें। और हां मित्रों के साथ ये फोटोज़ शेयर करना न भूलें

Kharsia Navaratri 2016
Exit mobile version