खरसिया [Kharsia News] खरसिया के ग्राम कुनकुनी के 300 एकड़ आदिवासी जमीन घोटाले के याचिका कर्ता जयलाल राठिया के संदिग्ध मौत मामले में राजनीति तेज हो गई है। आनन फानन में मृतक जयलाल राठिया के मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम किये शव को जला दिए जाने एवं संदिग्ध परिस्थिति में मौत की बात सामने आने के बाद जब उक्त मामला मीडिया में प्रमुखता से सामने आया एवं जमीन घोटालेबाजों के द्वारा किसी प्रकार की साजिश के सम्भावना के मद्देनजर उक्त मामले में उच्च स्तरीय जाँच की मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की गई है।
क्या आपने ये पढ़ा »जयलाल राठिया की मौत पर परिजनों ने जताया आशंका, हड्डियों के फोरेंसिक जांच की मांग
भूपेश बघेल के निर्देश पर आज खरसिया विधायक उमेश पटेल कांग्रेस कार्यलय मदनपुर पहुंचे एवं कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस गम्भीर मसले पर चर्चा किया। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए अवशेष की फोरेंसिक जांच कराये जाने की मांग मृतक के परिजनों ने किया है। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने इस विपरीत परिस्थिति में आहत परिवार के साथ कांग्रेस परिवार को खड़ा होने की बात कही है।
कुनकुनी के आदिवासी किसान नेता जयलाल राठिया के मौत मामले की हो उच्चस्तरीय जांच : – उमेश पटेल
खरसिया ग्राम कुनकुनी के आदिवासी किसान नेता जयलाल राठिया की संदिग्ध मौत के मामले को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गम्भीरता से लेते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय जांच की मांग ट्विटर के माध्यम से किया है।
जयलाल राठिया के परिजनों से मिलने कुनकुनी पहुंचे खरसिया विधायक उमेश पटेल
कुनकुनी जमीन घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिकाकर्ता जयलाल राठिया की संदिग्ध मौत मामले की गम्भीरता को देखते हुए खरसिया विधायक उमेश पटेल को तत्काल मृतक आदिवासी किसान नेता जयलाल राठिया के घर कुनकुनी जा के परिजनों का हाल चाल जानने एवं उचित कार्यवाही का निर्देश भूपेश बघेल के द्वारा कल दिया गया था । जिसके बाद आज शाम लगभग 5:20 बजे खरसिया विधायक उमेश पटेल खरसिया मदनपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच के उक्त मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जानकारी एकत्र करने के बाद ग्राम कुनकुनी के लिए रवाना हो गए।
क्या आपने ये पढ़ा »आलोक इंटरनेशनल स्कूल में अदाकारा अमीषा पटेल
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र पटेल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामकिसुन आदित्य,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरोज चौहान,गोपाल शर्मा,प्रिंस सलूजा,राजा वैष्णव,धर्मेंद्र चौहान,डालिस पांडेय सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे। मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में चर्चा के उपरांत विधायक उमेश कार्यकर्ताओ के साथ ग्राम कुनकुनी पहुंच के मृतक जयलाल राठिया के परिजनों से मिले एवं उन्हें ढांढस बंधाते हुए उनके हर दुःख में कांग्रेस पार्टी के खड़ा रहने की बात कहि।
मृतक जयलाल राठिया के परिजनों ने हड़बड़ी में दिमागी हालत ठीक नही होने के कारण बिना पोस्टमार्टम के जयलाल का अंतिम संस्कार किये जाने की बात कही है। उन्होंने विधायक से उक्त मामले में मृतक जयलाल राठिया के अवशेष का फोरेंसिक जांच की मांग भी रखी जिसपर विधायक ने पुलिस अधिक्षक रायगढ को पत्र लिख के फॉरेंसिक जाँच कराये जाने की बात कही है।
क्या आपने ये पढ़ा »खरसिया : गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट
जयलाल राठिया मामले में राजनीति हुई तेज :
300 एकड़ कुनकुनी जमीन घोटाला मामले में हाईकोर्ट में चल रहे केश एवं खरसिया एसडीएम न्यायालय में 170 ख के विभिन्न लंबित मामलो में सुनवाई अंतिम दौर में होने एवं अपने विपक्ष में फैसला आ जाने की संभावना के मद्देनजर भूमाफीयाओं के द्वारा लगातार मृतक को मामला वापस लेने दबाव बनाया जा रहा था ।जिसके कारण लगातार दबाव से जयलाल राठिया परेशान था अब अचानक जयलाल की मौत से कई प्रश्न खड़े हो गए है। अब चूंकि उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने किया है उन्ही के निर्देश पर आज खरसिया विधायक उमेश पटेल मृतक के परिजनों से मिले एवं उक्त मामले में मृतक जयलाल के अवशेषों को फोरेंसिक जांच कराए जाने की मांग की गई है। उक्त मामले में छत्तीगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी कुनकुनी आने वाले है ऐसे में यह मामला बहुत ही हाई प्रोफाइल हो गया है इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गया है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला, सीबीआई जाँच की मांग!!
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
- खरसिया : चाइना में बने हुए सामान को बिक्री नहीं करने की समझाइस
- 6 अप्रैल से लापता राधा आज तक नहीं आई घर, भाई पहुंचा एसपी और कलेक्टर तक
- खरसिया : सृष्टि बिटिया बनी नगर का गौरव
Discussion about this post