खरसिया [Kharsia News] : जयलालराठिया के संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने उच्च स्तरीय जाँच की मांग की, हड्डियों का फोरेंसिक जाँच के लिए भी दिया आवेदन।
क्या आपने ये पढ़ा »आलोक इंटरनेशनल स्कूल में अदाकारा अमीषा पटेल
300 एकड़ कुनकुनी जमीन घोटाला मामले को उजागर करने वाले 35 दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय याचिका दायर कर्ता जयलाल राठिया की मौत को स्वाभाविक बता के मामले को रफा दफा करने के प्रयास में लगी खरसिया पुलिस को करारा झटका, मृतक जयलाल राठिया की पत्नियों ने दिया लिखित शिकायत कहा कि आनन फानन में पुलिस ने दबाव पूर्वक कोरे कागजों में हस्ताक्षर कराके लिख दिया मनमाना बयान कहा कि मामले में संलिप्त 35 लोगों के द्वारा उनके पति पर लगातार याचिका वापस लेने एवं राजीनामा करने दबाव बनाया जा रहा था।
मृतक के परिजनों से पुलिस द्वारा दाह संस्कार के तुरंत बाद आनन फानन में मृतक के पुत्र एवं पत्नियों का बयान लेकर जयलाल के मौत को स्वाभाविक बताने वाले एवं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के द्वारा जयलाल के मौत का सच सामने लाने के प्रयास को झुठलाने वाले खरसिया पुलिस के कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए मृतक की पत्नी गुलापी बाई एवं ललिता राठिया ने पुलिस थाना प्रभारी खरसियां को लिखित आवेदन देते हुए जयलाल राठिया के मौत को संदेहास्पद बताते हुए उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा मृतक के अवशेष का फोरेंसिक जांच किये जाने का मांग किया है।
पुलिस प्रसासन के द्वारा स्थानीय उद्योगपतियों के दबाव में उक्त मामले को स्वाभाविक मौत बताते हुए पर्दा डालने का प्रयास कर रही थी। लेकिन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग के बाद उनके द्वारा खरसिया विधायक उमेश पटेल को मृतक जयलाल राठिया के परिवार से मिलकर मामले की सच्चाई जानने निर्देशित किया था जिसपर खरसिया विधायक ने आज 5 बजे कांग्रेस कार्यालय मदनपुर में बैठक लेकर मृतक जयलाल के घर पहुंच के उनके परिजनो से बात किया तो परिजनों ने पुलिस द्वारा जबरन कोरे कागज में हस्ताक्षर कराके बयान झूठा बयान लिखने का आरोप लगाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का आवेदन दिया है साथ ही मृतक के हड्डियों का फॉरेंसिक जाँच का मांग किया है। साथ ही खरसिया सिविल अस्पताल के डॉ सौरव अग्रवाल के द्वारा पोस्टमार्टम करने से इंकार किये जाने का आरोप लगया है।
फिलहाल उक्त मामले में राजनीति गर्मा गई है मौत के वास्तविक कारणों का पता तो जाँच के बाद ही चलेगा।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- उमेश पटेल वो ध्रुव तारा है जिसकी चमक हमें उम्मीदों के दीप जलाए रखने की आशा प्रदान करती है
- खरसियां / रायगढ़ : पुलिस अधिक्षक हो तो श्री बी एन मीणा साहब जैसा
- खरसिया से घरघोड़ा, धर्मजयगढ़ तक रेल लाईन निर्माण हेतु दावा-आपत्ति के लिए तिथि निर्धारित
- खरसिया : गांव गांव में बिकने वाली जहरीली महुआ शराब पर ग्राउंड रिपोर्ट
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
Discussion about this post