रायगढ : अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों की चोरी रायगढ स्टेशन में पीड़ित यात्रियों ने किया हंगामा, 1 :30 घण्टे बाद रवाना हुई अहमदाबाद एक्सप्रेस। रायगढ़-हावडा़ अहमदाबाद एक्सप्रेस की ए.सी बोगी में आज चोरों ने करीबन 8 लाख से अधिक की सामानों की चोरी कर ली। जिसके बाद नाराज यात्रियों ने रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरिका से वापस लौट रहें खरसिया के संदेश अग्रवाल के पांच सूटकेश पार कर दिये गयें जिसमें 7 से 8 लाख मुल्य के जेवरात व डालर है, वहीं महेश मुदंडा भी चोरी के शिकार हुये कम से कम 5 से 6 परिवारों का समान पार किया गया जिससे आक्रोशित यात्रियों ने रायगढ़ में ट्रेन को रोक दिया और जी आर पी के कहने के बाद टी.टी. डी के मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज की। यात्रियों को रेल सलाहकार समिती के सदस्य गोपाल अग्रवाल ने समझा बुझाकर शांत कराया और एफ. आई आर लिखे जाने की व्यवस्था की।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ पुलिस अधिक्षक महोदय श्री बी एन मीणा के व्यवहार से प्रभावित नशामुक्ति अभियान खरसियां की महिलाओं ने कहा कि “एसपी हो तो ऐसा”
इस बीच ट्रेन रोके जाने से एक यात्री की झड़प भी हुयी क्यों कि ट्रेन मे विलंब होने से उनके पेसेंट को जिसे वे इलाज के लिये ले जा रहे थे उन्हें तकलिफ हो रही थी। इस बीच तीन से चार बार चैन पुलिंग भी हुयी बाद में डेढ़ घंटे देर से ट्रेन रवाना हो सकी। एक लंबे समय से ए.सी . कोच में समानों की चोरी की शिकायते मिल रही थी जिस पर सुरक्षा बलों व जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया जिसका परिणाम यह बडी़ वारदात हुई है
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
- रायगढ : अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों की चोरी
- रायपुर : गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
- क्या खरसिया के भाजपाई ओपी को स्वीकार करेंगे – मटका स्पेशल
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
Discussion about this post