खरसिया [Kharsia News]ओ.पी. जिंदल स्कूल में पढ़ रही खरसिया नगर की सृष्टि अग्रवाल ने CBSE 12वीं की परीक्षा में गणित संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर समूचे नगर को एवम विद्यालय को गौरवान्वित किया है। ओपी जिंदल विद्यालय द्वारा विशेष उपलब्धि पत्र जारी करते हुए सृष्टि अग्रवाल के द्वारा रसायन शास्त्र में 100% अंक प्राप्त करने पर बधाई दी है एवम इसे अपने विद्यालय का गौरव बताया है।
क्या आपने ये पढ़ा »आज से ठीक 4 वर्ष पहले वो क्रूर दिन जब हमने अपनों को खोया
हाल में ही सृष्टि अग्रवाल ने IIT एवं JEE की मुख्य प्रतियोगी परीक्षा दिलाई है। सृष्टि अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल (सुविधा), माता अंजू देवी सहित समस्त परिवार जनों ने सृष्टि की इस उपलब्धि को उसके संकल्प का फल बताया है एवम ढेर सारी बधाइयाँ दी है साथ ही साथ समस्त नगरवासियों एवम विद्यालय परिवार ने सृष्टि की इस उपलब्धि की बेहद सराहना की है एवम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
क्या आपने ये पढ़ा »आलोक इंटरनेशनल स्कूल में अदाकारा अमीषा पटेल
ओ पी जिंदल स्कूल का सुयश
उद्योगपति नवीन जिंदल के पिता स्व. ओमप्रकाश जिंदल के सपनों का यह विद्यालय अपनी शिक्षा एवम परिणामों के लिए गगन गर्जना कर रहा है। सबसे बड़ी उपलब्धि की बात यह है कि इस विद्यालय के कक्षा 12 वीं में 45 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। जिनमें तीन छात्रों ने एक एक विषय मे 100% अंक हासिल किए हैं। जिसमे अमृतांश सिंघल ने भौतिकी, कुमारी सृष्टि ने रसायन एवम तन्मय केडिया ने I.P. में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- स्व.नंदकुमार पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
- क्राइम न्यूज रायगढ : 17 वर्षीय बालिका ने एक वर्ष से शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी
- खरसिया : राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका जा रहा फ्लाईएश, दुर्घटना की संभावना
- खरसिया : शाम 7 बजे रामराज्य गद्दी और 8 बजे कवि सम्मलेन का आयोजन
- खरसिया : सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप
समाचार सौजन्य : ✍🏼नितिन अग्रवाल
Discussion about this post