खरसिया [Kharsia News] : वार्ड 8 चन्दन तालाब पार निवासी युवक विजय सिदार के द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसकी इज्जत से खेलने का सनसनीखेज मामला प्रकास में आया है। युवती ने बताया कि उक्त युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसा के यौन शौषण किया जब युवक को शादी करने कहा तो जान से मारने की नीयत से मिट्टी तेल डाल कर जलाने की प्रयास किया था जिससे युवती बुरी तरह जल गई थी।
क्या आपने ये पढ़ा »खरसिया : मौहापाली आग लगने से महिला की उपचार के दौरान मौत
उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान रायगढ के निर्देश पर खरसिया sdop अशोक वाड़ेगांवकर के मार्गदर्शन में चौकी पुलिस द्वारा इस मामले में युवक के खिलाफ धारा 376 एवं 4-8 पास्को एक्ट का मामला पंजीबद्व करके विवेचना शुरू कर दी है।खरसिया वार्ड 8 के चंदन तालाब पार निवासी युवक के विरुद्ध नाबालिग लड़की ने यौनशोषण सहित जान से मारने के प्रयास का आरोप सम्बन्धी आवेदन लिखित में दिया गया है।
क्या आपने ये पढ़ा »बारूद के ढेर में रायगढ जिला
नाबालिग के अनुसार 3 साल तक आरोपी विजय सिदार नाबालिग लड़की को शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा जब युवती ने शादी करने को कहा तो लड़की के ऊपर मिट्टी तेल डाल के युवती को जलाने का प्रयास किया था। नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने विजय सिदार के खिलाफ धारा 376 एवं 4-8 पास्को एक्ट का मामला पंजीबद्व करके विवेचना शुरूकर दी है। उक्त आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पतासाजी करने में जुट गई है।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ : दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश
- रायगढ़ : फिर पकड़ में आये ३ मजनू
- खरसिया : सेन्ट्रल बैंक ATM सुपरवाईजर पर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकरने का आरोप
- खरसिया : मांगो को लेकर एसईसीएल के खिलाफ किया गया चक्काजाम
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
Discussion about this post