रायगढ़ [Raigarh News] :रायगढ जिला के लगभग सभी ब्लाकों – रायगढ़, खरसिया, पुसौर धरमजयगढ़, बरमकेला, सारंगढ, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से विस्फोटक फटाकों का भंडारण किया गया है। लेकिन इसके लिए रिहायशी इलाकों में फटाकों के भंडारण के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति के बगैर लाखों लोगों की जिंदगी एवं अरबों रुपयों के व्यवसायिक दुकानों एवं सामानों को ताक में रखते हुए जिला प्रशासन की लापरवाही कहे या संरक्षण के कारण खुलेआम सार्वजनिक एवं रिहायसी इलाकों में भारी मात्रा में बारूद के ढेर(फटाकों) की अवैध दुकान सज के तैयार किन्तु इक्का दुक्का कार्यवाही के बाद प्रशासन की चुप्पी के कारण खुले आम करोड़ो का बारूद रिहायशी इलाकों में भंडारण किया गया है।
क्या आपने ये पढ़ा »गुड़ाखू पर प्रतिबन्ध के लिए हाई कोर्ट में लगी याचिका
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया के स्टेशन रोड स्थित पूजा समान एवं नाटक मंडली का सामान बेचने वाले दुकानों एवं डभरा रोड, गंजपीछे, पुरानी हटरी, सहित अनेकों दुकानों एवं घरों में करोड़ो का फटाका भंडारण करके रखा गया है। किंतु इसके लिए न तो उनके पास अनुमति है न ही सुरक्षा के इंतेजाम फिर भी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा न तो इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही किया जा रहा है न ही मनाही की जा रही जिससे हजारों लोगों की जिंदगी एवं जानमाल पर खतरा मंडरा रहा है। समय रहते इस पर कार्यवाही नही की गई तो किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है। यदि कोई अनहोनी घटना होती है तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी यह एक अहम प्रश्न है?
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ: बेटियों के जीवन रक्षा के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने निकाली सायकल रैली
- रायगढ़ : शहर के तीन स्थानों पर विशाल रावण के पुतलों का दहन
- खरसिया : मांगो को लेकर एसईसीएल के खिलाफ किया गया चक्काजाम
- रायगढ: नवरात्रि पर्व के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान समापन समारोह
- खरसिया : अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, महिलाओं ने खोला मोर्चा
Discussion about this post