रायगढ [Raigarh News] : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण रायगढ जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी एक बडी चुनौती रही है। वहीं थानों में लम्बी अवधि से बडी मात्रा में जप्तशुदा मादक द्रव्य गांजा के नष्टीकरण न किये जाने से थाने के मालखानों में सुरक्षित रखने की बडी समस्या थी। श्री विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के द्वारा पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद सभी पुलिस अधीक्षकों को प्राथिमकता के आधार पर मादक पदार्थों का समय सीमा के भीतर नष्टीकरण कराने का आदेश दिया गया था। इस क्रम में समिति द्वारा मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु प्राथमिकता क्रम में सर्वप्रथम रायगढ जिले को नामित किया गया था।
मादक पदार्थों के नष्टीकरण के गठित टीम के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के नेतृत्व में जिले के 50 प्रकरणों में कुल 828.455 कि0ग्रा0 मादक द्रव्य गांजा नष्ट कराया गया।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ : ओडिशा के गुम बालक को सौंपा गया उसके पिता की गोद में
पुलिस अधीक्षक बी. एन. मीणा ने विशेष्ा रूचि लेकर थाना/ चौकी प्रभारियों को नष्टीकरण कराये जाने हेतु अपनाये जाने वाले जटिल प्रक्रियाओं के बावजूद समय सीमा के भीतर सभी औपचारिकताओं को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु थाना/चौकी प्रभारी तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यशाला के माध्यंम से नष्टीकरण हेतु अपनाई जाने वाली जटिल प्रक्रियाओं को भी समय सीमा के अंदर पूर्ण कराते हुए नष्टीकरण संबंधी रेंज से सर्वाधिक 50 प्रकरणों के नष्टीेकरण का प्रस्ताव सम्यंक दस्तावेजों सहित डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष सह पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा दस्तावेजों का अवलोकन कर नष्टीकरण हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के विधि सम्मत पाये जाने पर दिनांक 17/10/16 को मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु तिथि निर्धारित की गई थी। इसी क्रम में मादक द्रव्या डिस्पोजल समिति के द्वारा पर्यावरण मंडल के पदाधिकारी की उपस्थिति में गवाहों के समक्ष कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं तहसीलदार बिल्हा के द्वारा नष्टी करण के स्थल पर भौतिक सत्यापन किये जाने के पश्चात रायगढ जिले के कुल 50 प्रकरणों में 828.455 कि0ग्रा0 मादक द्रव्य गांजा जिसमें गांजा के 64 पौधे भी सम्मिलित थे, प्रक्रिया पूर्वक पुरानी हवाई पट्टी चक्ररभांठा के समीप ग्राम सिलतरा में विधिवत नष्टीकरण कराया गया।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ : दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश
नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष श्री विवेकानंद भापुसे पुमनि बिलासपुर के अतिरिक्त डिस्पोजल समिति के सदस्य श्री मयंक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तथा श्री अजय यादव पुलिस अधीक्षक जांजगीर उपस्थित थे। नष्टीकरण के समय पर्यावरण मंडल बिलासपुर की प्रतिनिधि डॉ0 अनीता सावंत विशेष रूप से उपस्थित थीं। नष्टी्करण कार्यवाही के समय कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं तहसीलदार बिल्हा श्री वर्मा के द्वारा स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन कराया गया। नष्टीकरण की कार्यवाही में नपुअ रायगढ व्ही. बी. नंद, रक्षित आरक्षी केन्द्र श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतरारोड श्रीमती कौशल्या साहू, सउनि डीसीबी रायगढ श्री दिनेश मिंज तथा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर के रीडर श्री रामकुमार पटेल की महती भूमिका रही है।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ़ : नदी में अज्ञात युवती का सिर कट्टा शव मिला
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में मादक पदार्थों के सीमित प्रकरणों का ही राज्य स्तरीय समिति द्वारा निराकरण किया जा सका था :वर्ष 2012 से अब तक की अवधि में निराकृत 50 प्रकरणों में जप्त किेये गये मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि अगले चरण में न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाकर यथाशीघ्र इन मामलों के मादक पदार्थों का नष्टीकरण अभियान चलाकर कराया जायेगा।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसियां / रायगढ़ : पुलिस अधिक्षक हो तो श्री बी एन मीणा साहब जैसा
- खरसिया : मौहापाली आग लगने से महिला की उपचार के दौरान मौत
- खरसिया : कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला, सीबीआई जाँच की मांग!!
- जयलाल राठिया की मौत से गरमाई राजनीति-उच्च स्तरीय जांच की उठी मांग
- आप राजनीति में शामिल होने के लिए आईएएस ओपी चौधरी के इस्तीफे को कैसे देखते हैं?
Discussion about this post