रायगढ़ [Raigarh News] : विजय दशमी पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतिक स्वरुप विशाल रावण के पुतले का दहन किया गया।शहर के तीन स्थानों पर पुतलों का निर्माण किया गया था। रामलिला मैदान में जिले की ऐतिहासिक रामलिला के 50 साल पुर्ण होने पर 51 फुट ऊचें रावण के पुतले का निर्माण किया गया तो मीनी स्टेडियम में चक्रधर नगर कला समिती व्दारा समाजिक बुरायी के प्रतिक के रुप में रावण का दहन किया गया।
क्या आपने ये पढ़ा»खरसिया : चाइना में बने हुए सामान को बिक्री नहीं करने की समझाइस
शुरुवात हुयी रात 8 बजे स्टेशन चौक में युवा समिती के कार्यक्रम से जहां इस बार रावण के पुतले में भारतीय पटाखोंका उपयोग किया गया। राष्ट्रिय भावना के अनुरुप चायनीज पटाखों का बहिष्कार किया। इस विजय पर्व के मुख्य अतिथी विधायक रोशनलाल ने स्टेशन चौक नटवर स्कूल, रामलिला मैदान व मीनी स्टेडियम में रावण जलाया उन्होने कहा की यह अवसर हें कि देश हित में सभी संकल्प करे की हम चायनीज पटाखों का दिपावली पर बहिष्कार करेंगें।
नीचे वीडियों में देखें कैसे रायगढ़ में रावण धूं-धूं कर जला
हजारों की भीड़ दशहरा पर्व पर रावण दहन की साक्षी बनी ओर दुर दुर से आये ग्रामीणों नें अयोजन का भरपुर आंनद लिया रामलीला मैदान में गमद व कर्मा नृत्य का भव्य अयोजन किया गया दिपक पाडेय के नेतृत्व में समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम जुटी हें जो सारी व्यवस्था को बखूबी संभाल रहीं हें। रेल्वे स्टेशन युवा समिती व्दारा नटवर स्कूल मैदान में रावण दहन किया गया मिनी स्टेडियम में बालिकाओं की रंगोली व जाकिर आकेस्ट्रा का भी अयोजन किया गया। पंकज कंकरवाल के साथ उत्साही युवकों ने पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अतिथि के रुप में भाई पूर्व विधायक विजय अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष जवाहरनायक , समाज सेवी सुनिल रामदास गुरुपाल सिंह भल्ला आदी उपस्थित थे।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- धरमजयगढ़: मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
- 6 अप्रैल से लापता राधा आज तक नहीं आई घर, भाई पहुंचा एसपी और कलेक्टर तक
- खरसिया : राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका जा रहा फ्लाईएश, दुर्घटना की संभावना
- तमनार-रायगढ मार्ग पर लूट, पुलिस की मुश्तैदी से दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
- रायगढ़ : नदी में अज्ञात युवती का सिर कट्टा शव मिला
Discussion about this post