रायगढ़[Raigarh News]: बेटियों की रक्षा और उनको जीने का हक दिलाने के लिए आज कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी एवं पुलिस अधीक्षक श्री बी. एन. मीणा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज सुबह 8 बजे चक्रपथ हेमु कलाणी चौक से बेटी बचाओ चौक तक सायकल रैली का आयोजन किया गया। सायकल रैली में सहभागियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के उद्घोष के नारे के साथ बेटियों की रक्षा का संदेश दिया।
क्या आपने ये पढ़ा »चाइना में बने हुए सामान को बिक्री नहीं करने की समझाइस
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती मंगई डी के मार्गदर्शन में नवरात्रि पर्व के अवसर पर 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 रूपों के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्रि के 9 वें दिन मां दुर्गा सिद्धदात्री की पूजा की जाती है। यह माता संस्कृति दायिनी माता है। इसी तारतम्य में आज लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सायकल रैली का आयोजन किया गया था। कलेक्टर के विशेष मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने के लिए जिले में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसका सार्थक परिणाम भी मिलने लगा है। एक वर्ष पूर्व जहां बालिकाओं को लिंगानुपात 918 था, अब बढ़कर 934 हो गया है।
क्या आपने ये पढ़ा » डांडिया खेल के लौट रहे 20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़
इस अवसर पर पूर्व महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शीला तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर.ठाकुर, एसडीएम श्री प्रकाश कुमार सर्वे, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री संकल्प साहू, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक श्री रमेश देवांगन, खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, महिला बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग की सहायक संचालक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, आयुर्वेदिक डॉ. मीरा भगत, प्राचार्य श्री राजेश डेनियल एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, बालिकाएं एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- क्या खरसिया के भाजपाई ओपी को स्वीकार करेंगे – मटका स्पेशल
- आप राजनीति में शामिल होने के लिए आईएएस ओपी चौधरी के इस्तीफे को कैसे देखते हैं?
- खरसिया : आलोक इंटरनेशनल स्कूल में अदाकारा अमीषा पटेल
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
- उमेश पटेल वो ध्रुव तारा है जिसकी चमक हमें उम्मीदों के दीप जलाए रखने की आशा प्रदान करती है
Discussion about this post