खरसिया [Kharsia]: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी (राष्ट्रपिता ) एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर खरसिया (Kharsia) के ग्राम बकेली में महा परिचय सम्मेलन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री कन्हैया पटनिहा प्रदेश अध्यक्ष जी एवं श्रीमती पदमा चंद्राकर प्रदेश अध्यक्षा (महिला मोर्चा ) एवं अतिथिगण श्री निलेश प्रकाश मसीह प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा एवं श्री प्रमोद भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्रीमती पुष्पा सिंह प्रदेश महासचिव (महिला मोर्चा) एवं पंडित विद्यारत्न सुशील स्वामी प्रदेश प्रवक्ता (युवा मोर्चा) एवं सरोजनी केरकेट्टा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं श्री उमाशंकर डनसेना प्रदेशमहासचिव ( युवामोर्चा ) एवं भारती शर्मा जिला अध्यक्षा (महिला मोर्चा) जशपुर एव श्री राकेश घृतलहरे जिला उपाध्यक्ष रायगढ़ एवं श्री जय प्रकाश डनसेना मंडल अध्यक्ष (युवा मोर्चा) खरसिंया (Kharsia) एवं श्री देवानंद गबेल मंडल महासचिव खरसिंया (Kharsia) मुरली मनोहर राठौर नगर अध्यक्ष खरसिया वी दिनेश नायडू जी श्री लक्ष्मी ठाकुर जिला उपाध्यक्ष रायगढ़ एवं श्री संजय चौधरी जिला उपाध्यक्ष एवं श्री टीकेश्वर मरावी मंडल उपधायक्ष एवं सुशीला खण्डेलवाल लिमेश डनसेना, किशन डनसेना सिया राम डनसेना श्री ऋषि कान्त पटेल जिला अध्यक्ष बौलोद बाजार एवं श्री रमेश दास दीवान करतला मंडल अध्यक्ष जिला कोरबा श्रीमती प्रेम बाई खूंटे श्रीमती तेरस नागराज श्रीमति सुमिता गबेल जिला उपाध्यक्ष रायगढ़ एवं वीरेंन्द्र जगत रोहित गबेल मुकेश गबेल लव गबेल हेमन्त, सतीश, सेवक राम आनंद वर्धन गबेल, दीपक, आशु ठाकुर सह सचिव मंडल युवा मोर्चा एवं ईश्वर दास गबेल और समस्त ग्रामवासी बाजा गाजा एवं फूल माला से भव्य स्वागत करते हुए स्टेज पर लाया गया और महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की तस्वीर पर आरती देते हुए कार्यक्रम को गति दिए एवं नरेंद्र मोदी टीम की विशेषता को बताते हुए उदेश्य को भी सामने रखा गया एवं नरेंद्र मोदी टीम छत्तीसगढ़ सदस्यता अभियान मे सबसे अधिक कार्यकर्ता टीम मे सदस्यता बनाये है उसी को ये सर्वश्रेष्ठ सेवारत्न पुरूस्कार दिया गया प्रथम श्री निलेश प्रकाश मसीह प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा एवं दृतीय श्रीमती सुशीला खण्डेलवाल डभरा मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं तृतीय एवं उमा शंकर डनसेना प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा एवं चतुर्थ श्री राकेश घृतलहरे जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रायगढ़ एवं सभी युवा मोर्चा हर्ष उल्लास से ख़ुशी से झूम उठे पुरे गांव भर मोदी जी का नारे लगाते हुए मोदी मय मोदी मय हो गया.
क्या आपने ये पढ़ा »“आपरेशन मजनू” की टीम ने रायगढ के सार्वजनिक स्थानों और बाईपास मार्ग का किया भ्रमण
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : 23 वर्षीय महिला ने देवर और जेठ के बेटों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
- रायगढ क्राइम न्यूज : मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या
- खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
- रायगढ : दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश
- खरसिया कोयला से लदी मालगाड़ी में तार के करेंट की चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
Discussion about this post