धरमजयगढ़:आकाशीय बिजली से एक बुजुर्ग महिला धनकुंवर कि मौके पर ही दर्दनाक मौत, वहीँ उसकी साथी दूसरी महिला आकाशीय बिजली से बाल-बाल बची , सुहानो बाई घायल अवस्था में पहुंची अस्पताल। घटना कल शाम 4 बजे कि है, जब दोनों महिलाए घर से खेत कि ओर जा रहीं थीं उसी वक्त गाँव के मूढ़ा तालाब के पास जोर की गर्जना हुई और फिर सामने के पेड़ पे आसमानी बिजली क़हर बनकर गिरी जिसकी चपेट में आकर धनकुंवर कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आसमानी बिजली ने बरपाया कहर, बुजुर्ग महिला की मौत, मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार। कलेक्टर एवं एस पी के निर्देश के बावजूद नही जागी धर्मजयगढ़ पुलिस।
क्या आपने ये पढ़ा »मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई थी हत्या
दूसरी महिला उस आसमानी क़हर से बाल बाल बची:जैसे ही गाँव वालो को घटना की जानकारी हुई तत्काल धरमजयगढ़थाने में सुचना दिए और घायल महिला सुहानो बाई को आनन फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस निष्क्रियता कि हद हो गई घटना कल शाम 4 बजे की है, लेकिन सुचना मिलने के पश्चात भी पुलिस न उस शाम को घटना स्थल पहुंची और न रात में और न ही दूसरी सुबह बल्कि आराम से दूसरे दिन करीब 12 बजे पहुंची पुलिस, बड़ी विडम्बना है कि धरमजयगढ़ से घटना स्थल गांव चैनपुर कि दुरी महज 16 किलोमीटर है फिर भी पुलिस गाँव तक पहुंचना मुनाशिब नहीं समझी।
क्या आपने ये पढ़ा »बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
जन सेवा में तत्पर तैयार कहने वाली पुलिस को घटना स्थल पहुँचने 20 घंटे लग गए तब तक गाँव के ग्रामीण व् मृतिका के परिजन शव को घर में रखके पुलिस का इन्तेजार करती रहीं लेकिन शायद धरमजयगढ़पुलिस को जन सेवा से कोई सरोकार ही नहीं है। परित्राणाय साधुनाम केवल पुलिस थाने के दिवार की शोभा बढ़ने के लिए हैं, ऐसा कहना शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- रायगढ : उडिसा राज्य के सीमा पर स्थित होने के कारण मादक द्रव्यों की तस्करी एक चुनौती
- लैलूंगा : 11 साल की नाबालिक बालिका से दुष्कर्म
- रायगढ : दुष्कर्म के आरोपी द्वारा विषपान, पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश
- खरसिया : राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका जा रहा फ्लाईएश, दुर्घटना की संभावना
- खरसिया : मांगो को लेकर एसईसीएल के खिलाफ किया गया चक्काजाम
Discussion about this post