रायगढ़[Raigarh News] : जुटमिल अटल आवास में रहने वाली 17 वर्षीय बालिका को उसके मोहल्ले् में रहने वाला संजयदास महंत, पिता लोकेश्वर दास महंत उम्र 28 वर्ष फरवरी 2015 में शादी करने का प्रलोभन देकर नोटरी के पास शपथ पत्र निष्पादित कर अपनी पत्नि की तरह घर पर रखकर शारीरिक शोषण करने लगा, जिससे नाबालिक गर्भवती हो गई।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ : शव ले जाने नही मिला वाहन तो 4 किमी पैदल कंधे से ले गए शव
वर्तमान में बालिका का एक तीन माह का लडका है, बच्चे होने के बाद से संजय बालिका को प्रताडित कर घर से निकाल दिया, जिससे बालिका अपने मां के घर आकर रहने लगी, संजय दास द्वारा अपने बच्चे् व पीडिता का कोई सुध नहीं लेने पर दि. 03.11.16 को पुलिस चौकी जूटमिल में पीडिता आवेदन देकर संजय दास के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है, रिपोर्ट पर पुलिस चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में अप.क्र. 690/16 धारा 376, 493 भादंवि 4, 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्या आपने ये पढ़ा»धरमजयगढ़ : विकलांग हुआ राशन से वंचित, मूलभूत सुविधाओं से दूर हुआ आम आदमी
विवेचना दरम्यान आरोपी युवक संजयदास महंत को हिरासत में लिया गया है, शीघ्र ही आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा।
Discussion about this post