रायगढ़/खरसिया :नवरात्रि पर्व के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रामभांठा स्थित जिला अस्पताल में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी उपस्थित थी।
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया (Kharsia) चपले की रिश्वतखोर महिला पटवारी साधना मिश्रा को 5 वर्ष का सश्रम कारावास
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.एस.उराव ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में महिलाएं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना संचालित हैं। वहीं चिरायु योजना के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में परामर्श किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर में गर्भवती माताओं का टीकाकरण एवं परामर्श सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने सभी महिलाओं एवं बालिकाओं से इस शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शीला तिवारी ने कहा कि रायगढ़जिले में बालिका लिंगानुपात कम होने के कारण बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां लक्ष्य निर्धारित करें और आगे बढ़े।
क्या आपने ये पढ़ा » सारंगढ मछली पसरा के पीछे मिले नवजात शव का गला दबाकर की गई हत्या
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं अधिकांशत: अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देती है। जबकि महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कंध माता जो कि स्वास्थ्य की माता है, उनके विशेषताओं पर इस शिविर का आयोजन किया गया है। इससे सभी महिलाएं एवं बालिकाएं लाभान्वित हो।
क्या आपने ये पढ़ा » खरसिया (Kharsia) मुड़पार एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रों को प्रताड़ना का मामला गर्माया
स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती माता का स्वास्थ्य परीक्षण, जिसमें रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण का किया गया। किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, हिमोग्लोबीन एवं दंत चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच भी किया। इस अवसर पर 320 महिलाओं एवं बालिकाओंं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी कड़ी में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य डॉ. वाई.के.शिन्दे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वी.पी.पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) श्री निशामनी साहू, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रचना वारे, श्री दिनेश कुमार यादव, शहरी परिवार कल्याण के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित थी।
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
Discussion about this post