बरमकेला : छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधकों द्वारा स्‍वीकृत राशि से अधिक KCC लोन निकालकर रूपये को आपस में किया बंदरबाट

बरमकेला [Baramkela News] : थाना बरमकेला अन्तर्गत छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक लेन्ध्रा के वर्तमान शाखा प्रबंधक कृष्णचंद्र साहू पिता स्व. लक्ष्मण साहू (57 वर्ष) दि. 19.07.16 से बैंक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है, कार्यभार ग्रहरण करने के बाद बैंक रिकार्ड का अवलोकन करने पर पता चला कि कृषक धरमपाल चौहान पिताभरगु निवासी कटंगपाली को दि. 23.04.2009 को बैंक से 50,000 रूपये KCC लोन स्वीकृत हुआ था, जिसमें पूर्व शाखा प्रबंधक पुरूषोत्तम लाल साहू निवासी अर्जुनी थाना भांटापारा जिला बलौदाबाजार द्वारा कृषक भोगीलाल यादव पिता केशबो यादव निवासी कमरीद, राम निवास निवासी बार थाना सरिया, हिराधर चौहान निवासी कटंगपाली के सहायता से कुटरचित दस्तारवेज तैयार कर 4,50,000 रूपये स्वीकृत कर रूपये आपस में बांटकर उपयोग कर लिये। जिसकी जांच बैंक अधिकारी के कराये जाने पर हुई।

क्या आपने ये पढ़ा » 17 वर्षीय बालिका को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण

इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बरमकेला को शाखा प्रबंधक कृष्णचंद्र साहू द्वारा शिकायत आवेदन दिया गया, जिसकी जांच पर आज दि. 04.11.16 को थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 87/16 धारा 420, 467, 468, 471, 470, भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Exit mobile version