धरमजयगढ़[Dharamjaigarh News] : नगरपंचायतधरमजयगढ़के वार्ड क्र 1 से 15 तक लगभग सैकङो राशनकार्ड धारियों का नाम काट कर मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना से वंचित कर दिया गया है इसी श्रेणी में वार्ड क्र 4 का एक 45 वर्षीय शत प्रतिशत विकलांग युवक शत्रुशाल सिंह पिता रमेश सिंह इस प्रकरण का शिकार हुआ है इस विकलांग युवक का परिवार अत्यन्त गरीब है किसी तरह से बचपन से आज तक इसकी सेवा करते हुए तथा सरकार से मिलने वाली राशन एवं अन्य सेवाओं से जीवित रखा गया है आकस्मात राशन कार्ड से नाम काट देने पर वह राशन से वंचित हो गया है तथा उसके परिवार वालो के सामने उसके लालन पोषण की समस्या उजागर हो गई है।
क्या आपने ये पढ़ा »रायगढ : शव ले जाने नही मिला वाहन तो 4 किमी पैदल कंधे से ले गए शव
संवाददाता की पतासाजी से पता चला कीधरमजयगढ़नगरपंचायत के सैकङो राशनकार्ड धारी इस वजह से राशन कार्ड से उनका नाम विलोपित कर दिया गया क्योंकि वे आधार कार्ड नहीं जमा कर सके है अगर राशन कार्ड से नाम काटना ही था तो उसके पूर्व सुचना देकर औपचारिकता पूर्ण करने का समय दिया जाना चाहिए था जबकि आधार कॉर्ड बनाने की प्रक्रियाधरमजयगढ़में इतनी जटिल है कि सैकङो को आधार कार्ड बनवाने पर भी उन्हें आधार कार्ड अनुपलब्ध है
क्या आपने ये पढ़ा»मौत के 20 घंटे बाद भी पड़ी रही लाश, मानवता हुई शर्मसार
उक्त व्यक्ति शत्रुशाल सिंह की बिकलांगता ऐसी है कि वह आधार कार्ड बनवाने के लिए उनके परिजनों द्वारा कोशिश की गयी किन्तु बनवाने में असमर्थ रहे है इन सब के पीछे बस यही कारण समझ में आता है कि जनता के जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैय्ये के कारण राशन कार्ड से नाम काटे जाने के बाद पता चलता है ये जनप्रतिनिधि किसी भी प्रकार से वार्ड के विकास में सहयोग नहीं करते न ही आम जनता के निजी कार्यो में सहयोग करते नजर आते है और न ही अपने ही वार्डो के जनता से दुरी बना के रहते है मिलना ही मुनासिब नहीं समझते
आसपास के इन खबरों को भी जरूर पढ़ें
- खरसिया : शाम 7 बजे रामराज्य गद्दी और 8 बजे कवि सम्मलेन का आयोजन
- रायगढ जिला समाचार – 17/10/2016
- जयलाल राठिया की मौत पर परिजनों ने जताया आशंका, हड्डियों के फोरेंसिक जांच की मांग
- एवरेस्ट बेस कैंप पर रायगढ की पर्वतारोही कुमारी यासी जैन का परचम
- खरसिया : फिल्म बेईमान लव में शनिलियोन के साथ नजर आएंगे खरसिया के प्रतीक गर्ग
Discussion about this post