खरसिया[Kharsia News] : तेलीकोटखरसियामें रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने उसके चाचा ससुर के लडके रोशन छिंदवाडे पिता ईश्वर छिंदवाडे (देवर) तथा उतरा कुमार छिंदवाडे पिता ईश्वर छिंदवाडे (जेठ) द्वारा हाथबांह पकडकर छेडछाड किये जाने की रिपोर्ट दि. 04.11.16 को थाना खरसिया में दर्ज करायी है।
क्या आपने ये पढ़ा »17 वर्षीय बालिका को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण
पीडिता के पति, ससुर बाहर काम करने जाते है:दि. 29.10.16 को इसकी सास ग्राम अडभार गई थी तब रोशन छिंदवाडे घर अंदर घुसकर हाथ बांह पकडकर छेडखानी किया था, लोक लाज के कारण पीडिता किसी को उस समय नहीं बतायी, उसके बाद से रोशन छिंदवाडे पीडिता को आते जाते छेडखानी करता और साथ भाग चलने की बात कहता रहता था, जिसकी शिकायत पीडिता रोशन के बडे भाई उतरा छिंदवाडे से की तो उतरा छिंदवाडे भी अपने भाई का पक्ष लेते हुये पीडिता को रोशन के साथ चले जाओ कहकर अपमानित करता था।
क्या आपने ये पढ़ा »विकलांग हुआ राशन से वंचित, मूलभूत सुविधाओं से दूर हुआ आम आदमी
पीडिता के शिकायत पर रोशन एवं उतरा के विरूद्ध अप.क्र. 508/16 धारा 452,354,354(घ्ा),34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
सडक दुर्घटना – तेलीकोट (खरसिया)
तेलीकोट खरसिया में रहने वाला नवीनचंद पिता राम कृपाल चन्द्रा रबार्टशन रेल्वे स्टेशन के पास स्पाईरल वर्क करता है, दि. 22.10.16 को रार्बटशन रेल्वे स्टेेशन काम करने गया था, उसके बाद अपने मोटर सायकल डिसक्वहर से चपले बाजार सामान खरीदने जा रहा था कि मेन रोड पर छोटा हाथी पीकअप वाहन CG11-AB-2056 का चालक नवीनचंद के मोटर सायकल को ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे आहत को जिंदल हास्पीटल में भर्ती कराया गया था, घटना की रिपोर्ट आहत के पिता द्वारा थाना खरसिया में दि. 04.11.16 को दर्ज कराये जाने पर अप.क्र. 507/16 धारा 279,337 भादंवि छोटा हाथी पिकअप वाहन के चालक के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
Discussion about this post